इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के बीच युद्ध फिलहाल धम गया है. लेकिन इस बीच इजरायल की एक आइस्क्रीम बेचने वाली कंपनी के साथ ठन गई है. इजरायल ने आइस्क्रीम बेचने वाली इस कंपनी को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी तक दे डाली है.
कंपनी ने इजरायल से लिया पंगा
कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनिलीवर की स्वामित्व वाली कंपनी बेन एंड जेरी (Ben and Jerry’s) ने इजरायल के नियंत्रण वाले इलाकों में आइसक्रीम नहीं बेचने का फैसला किया है.
आखिर कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?
इजरायल और वेस्ट बैंक की यहूदी बस्तियों में कारोबार को लेकर अमेरिकी प्रांत वर्मोंट से चलने वाली इस कंपनी पर फिलस्तीन (Palestine) के समर्थक ग्रुप दबाव बना रहे थे. जिसके चलते कंपनी ने सोमवार को यह फैसला लिया.
इजरायली PM की यूनिलीवर को चेतावनी
प्रधानमंत्री नफताली बेनेट के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने बेन एंड जेरी की मूल कंपनी यूनिलीवर (Unilever) के मुख्य कार्यकारी एलन जोप के साथ बात की, और इस बारे में चिंता जताई. उन्होंने यूनिलीवर को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कदम के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
खत्म होगा 35 साल पुराना ‘रिश्ता’
बता दें कि यूनिलीवर की स्वामित्व वाली कंपनी बेन एंड जेरी इजरायल में साल 1987 से ही लाइंसेंस पार्टनर के जरिए कारोबार कर रही है. बेन एंड जेरी ने कहा है कि अगले साल उसका इजरायली पार्टनर का लाइसेंस खत्म हो रहा है जिसे फिर जारी नहीं किया जाएगा.
इजरायल में कारोबार की शर्तें
हालांकि कंपनी इजरायल में अपना कारोबार करती रहेगी. लेकिन उसकी शर्तें अलग होंगी. वेस्ट बैंक और उन इलाकों में कंपनी की आइसक्रीम नहीं बेची जाएगी जहां फलस्तीनी आजादी की मांग कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved