img-fluid

MP : दलदल में बदला दमोह का ये अस्पताल, ऐसे कराना पड़ रहा शवों का पोस्टमॉर्टम

August 07, 2021

दमोह. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में सिविल अस्पताल बदहाली से जूझ रहा है. यहां का हटा सिविल अस्पताल दलदल बन गया है. हालात ये हैं कि पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को परिजन का शव लेकर भारी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह परेशानी कई महीनों से जस-तस है.

प्रशासन का कोई भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. इस मामले में जब कलेक्टर एस. कृष्ण. चैतन्य से बात की गई तो वे कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. वे महज कीचड़ भरे रास्ते से निरीक्षण करके वापस लौट गए. वहीं, इस संबंध में मुख्य स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी संगीता त्रिवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा.


गौरतलब है कि यहां बारिश ज्यादा नहीं है, लेकिन, नाले की निकासी न होने और छुटपुट फुहारों की वजह से कीचड़ हो गई है. पिछले महीने हुई बारिश का असर यहां अभी भी साफ दिखाई देता है. बता दें, 100 गांवों में दुर्घटना में मौत होने पर इसी पोस्टमॉर्टम रूम में शवों को लाया जाता है. उसके बावजूद यहां मेंटनेंस नहीं किया जा रहा.

पीड़ित लोगों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम घर तक शव को लाना और वहां से वापिस वाहन तक लाने में जबरदस्त जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कीचड़ के बीच से निकलने में हर वक्त ये डर लगा रहता है कि कहीं शव गिर न जाए. लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने सुनी है.

Share:

कोरोना मरीजों की बढ़ी मुश्‍कीलें, नाक से दिमाग में पहुंचा white fungus, सर्जरी से निकाला बाहर

Sat Aug 7 , 2021
कोरोना को मात देने वाले मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद में कोरोना को मई में मात दे चुके मरीज के मस्तिष्क में दुर्लभ व्हाइट फंगस (white fungus) मिला, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एस्परजिलस भी कहते हैं। फंगस मरीज की नाक से मस्तिष्क में पहुंचा था। हैदराबाद (Hyderabad) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved