नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में नए स्मार्टफोन (smart fone) के लॉन्च को टीज करने के तुरंत बाद, ऑनर ने खुलासा किया है कि भारत में जल्द Honor Magic 6 Pro को लॉन्च किया जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में, HTech के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी खंडेलवाल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्स यूजर्स के कमेंट शामिल थे, जो भारत में स्मार्टफोन के आने की मांग कर रहे थे। वीडियो इस टेक्स्ट के साथ समाप्त होता है: आपने पूछा, हमने सुना”।
Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन (लिस्टिंग के अनुसार)
लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Honor Magic 6 Pro में 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 180+50+50 MP Falcon कैमरे होंगे। फोन का डिस्प्ले काफी मजबूत होगा और 10 गुना ज्यादा ड्रॉप रेजिस्टेंट होगा।
बता दें कि, फोन को पहले ही चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए, हम मैजिक 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक अनुमान लगा सकते हैं। इसमें 5000 निट्स HDR पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलने की संभावना है। IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाले इस फोन में 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह संभवतः एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved