सहरसा। बिहार(Bihar) के लगभग जितने भी उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Center) हैं उनकी हालत एक ही जैसी है. ऐसे अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) पर डॉक्टर, नर्स और दवाइयों के बदले मवेशी और भूसा मिलता है. हालांकि, सहरसा जिले (Saharsa District) में एक उप स्वास्थ्य केंद्र(Sub Health Center) ऐसा भी है जहां पर मवेशियों के साथ-साथ सूअर भी मिलते हैं. यह स्वास्थ्य केंद्र सहरसा बनमा इटहरी प्रखंड में मौजूद है. जिसकी हालत पिछले 10 सालों से बदहाल है और हालात इतने बुरे हैं कि यहां पर गोबर के उपले, भूसा और मवेशियों के साथ-साथ सूअर का भी आशियाना है.
बनमा इटहरी प्रखंड के सुगमा गांव स्थित यह स्वास्थ्य केंद्र, लाखों रुपए की लागत से 90 के दशक यानी लालू राबड़ी शासन काल में बनकर तैयार हुआ था. मगर यह पिछले कई सालों से बंद पड़ा है. इस स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खराब हो चुकी है. असामाजिक तत्वों ने इस स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे और खिड़कियां भी निकाल लिए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved