• img-fluid

    जल्द भारत आ सकती है ये शानदार स्पोर्ट्स बाइक, TVS Apache को देगी टक्कर

  • January 29, 2023

    नई दिल्ली: 300cc स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट के प्रीमियम में वर्तमान में KTM RC 390, TVS Apache RR 310, BMW G 310 RR और Honda CBR300R का कब्जा है. Kawasaki Ninja 300 3.4 लाख रुपये के करीब आती है. हाल ही में K 300 R लॉन्च की गई है. हालांकि ये देखने वाली बात है कि इसमें कोई इटैलियन ब्रांड नही हैं. इस सेगमेंट की एक और बाइक को स्पॉट किया गया है. यह एक New Aprilia Sports Bike है, जिसे बारामती में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. ये बाइक बिल्कुल RS 660 के टोन्ड- डाउन वेरिएंट की तरह दिखती है. ये अपकमिंग बाइक TVS Apache को टक्कर देगी.

    New Aprilia Sports Bike
    नई बाइक RS 660 का टोन्ड-डाउन वेरिएंट जैसी दिखती है. रिपोर्टस के मुताबिक, इस बाइक में सेंटर में एक पायलेट लैंप के साथ डुअल हैडलाइट सेटअप है. इस बाइक में एलईडी होने की संभावना है. ज्यादातर देखा गया है कि इस सेगमेंट की हर दूसरी बाइक में एलईडी होती है. इसमें टेललाइट्स भी हो सकती है. इस बाइक में राइडर फुटपेग रियर सेट हैं. ऐसे में राइडर को बाइक बैलेंस करने में आसानी होती है. इसके फ्रंट में न्यू जेनरेशन KTM RC 300 जैसी डिस्क ब्रेक मिलती है.


    इंजन स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत

    • फिलहाल इसके इंजन स्पेक्स के बारे में ज्यदा जानकारी नही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सिंगल-सिलेंडर आर्किटेक्चर के साथ 300cc से 400cc के बीच में हो सकती है.
    • ये लगभग 35 से 40 bhp की पावर और 35 Nm का टार्क जेनरेट कर सकेगी.
    • राइड-बाय-वायर, लिक्विड कूलिंग, स्लिप और असिस्ट क्लच, क्विक शिफ्टर (कम से कम अपशिफ्टिंग के लिए), डुअल चैनल ABS, राइडिंग मोड्स और मॉडर्न TFT डिस्प्ले ऑफर कर सकता है.
    • ग्लोबली फेमस होने के बावजूद अप्रिलिया भारत में बहुत ज्यादा पॉप्यूलर नहीं है. हमें RS और Tuono लाइनअप दोनों मिडिलवेट और लीटर क्लास सेगमेंट में मिलते हैं.
    • जब मिडिलवेट और लीटर क्लास में जापानी पेशकशों को देखा जाता है, तो अप्रिलिया एक्सपेंसिव हो जाती है.
    • अगर अप्रिलिया ने भारत में RS 150 और Tuono 150 को लॉन्च किया होता तो इस अपकमिंग बाइक को लॉन्च करना आसान हो सकता था.
    • अगर कंपनी ने किफायती स्पोर्टी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक ब्रांड पहचान बनाई होती तो इस अपकमिंग बाइक की मार्केटिंग करना बहुत आसान हो सकता था.
    • रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है.

    Share:

    श्रीनगर के लाल चौक पर रविवार दोपहर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा

    Sun Jan 29 , 2023
    श्रीनगर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्रीनगर के लाल चौक पर (At Lal Chowk, Srinagar) रविवार दोपहर (On Sunday Afternoon) तिरंगा फहराया (Hoisted Tiranga) । राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के सुबह के चरण के बाद दोपहर 12 बजे लाल चौक पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कई सीनियर कांग्रेस नेता भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved