img-fluid

VI का ये शानदार प्लान देगा आपको कई फायदे, अनलिमिटेड Data और Free कॉलिंग

May 17, 2021

नई दिल्ली। अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो आज हम आपको एक गजब का डाटा प्लान बता रहे हैं। साथ ही इस प्लान में आपको समान्य कॉलिंग व मैसेज बेनेफिट के अलावा भी काफी कुछ खास है।आइये बताते हैं आपको इस प्लान के बारे में।

558 रुपये का प्लान : VI के इस शानदार पैक की कीमत महज 558 रुपये है। इस कीमत में दूसरी कंपनियां 1।5GB व 2GB डाटा ही प्रदान करती हैं, लेकिन VI के इस रीचार्ज में आपको डेली 3GB डाटा मिलेगा। हालांकि, इस पैक की वैधता 56 दिन तक की है। इस लिहाज से आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 168GB डाटा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, इस पैक में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। साथ ही आप प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं।


मिलेगी ये अन्य सुविधा : अब यदि VI के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें ‘बिंज ऑल नाइट’ (Binge All Night) और ‘वीकेंड डाटा रोलओवर’ (Weekend Data Rollover ) जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इस प्लान में आपको ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा।

Weekend Data Rollover : इस सुविधा के तहत ये टेलीकॉम कंपनी आपको बचे हुए डाटा का इस्तेमाल करने की इजाजत देती है। जिसका मतलब यह है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share:

इस Vaccine के बाद जम रहे खून के थक्के, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Mon May 17 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरुआत से लेकर अब तक 23000 से ज्यादा एडवर्स इवेंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं। ये मामले देश के 684 जिलों से हैं। जिनमें से 700 मामले सीरियस और सीवियर हैं। 498 सीरियस और सीवियर मामलों की जांच जब AEFI कमेटी ने की तो उसमें 26 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved