• img-fluid

    Triumph की यह शानदार बाइक भारत में 26 जनवरी को होगी लांच, जानें खास फीचर्स

  • January 21, 2021


    वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने घोषणा की है कि वह Triple 1200 RS को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपलअपने ग्लोबल डेब्यू के अगले दो दिन बाद ही भारत में लॉन्च की जाएगी। नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को वैश्विक स्तर पर पेश होगी। लांचिंग के महज एक सप्ताह पहले कंपनी ने इस बाइक का अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।

    All-new in every dimension the #SpeedTriple1200RS will deliver the ultimate performance naked sports ride. #ForTheRide #TriumphIndia #TriplePoweredRevolution pic.twitter.com/g7zQXqGXGc

    – TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) January 20, 2021
    2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस दुनिया के मार्डन इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स से लैस होगी। इसमें पूरी तरह से नया डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटिड GoPro कंट्रोल, कनेक्टिविटी सिस्टम आदि शामिल होंगे। आने वाली ट्रायम्फ बाइक की इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स की सूची में व्हीली और स्लाइड कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, My Triumph राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं।


    अपनी नई पीढ़ी के अवतार में ट्रायम्फ बाइक तीन-सिलेंडर युक्त 1200 सीसी इंजन से लैस होगी। जो लगभग 150 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। बताते चलें कि यह इंजन यूरो 5 अनुपालन होगा। वहीं ट्रायम्फ स्टील ट्रेलिस फ्रेम के बजाय इस बाइक में कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम का उपयोग कर सकता है। लॉन्च की तारीख की घोषणा के अलावा ब्रिटिश प्रीमियम बाइक निर्माता ने नए ट्विन बग-आईड हेडलैंप की झलक भी दिखाई है, जो वर्तमान स्ट्रीट ट्रिपल आरएस स्पोर्ट्स बाइक से मिलती प्रतीत होती है।

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया 2021 में भारत के लिए अपनी पूरी प्लानिंग लेकर तैयार है। कंपनी 2021 में अपनी मिड-वेट वाली नई ट्राइडेंट 650 मोटरसाइकिल के अलावा बहुप्रतीक्षित टाइगर 650 स्पोर्ट एडीवी (ADV) को लाॅन्च करेगी। जिसमें कंपनी ने Tiger 650 Sport ADV को अधिकारिक वेबसाइट पर “Prices Coming Soon” लिख लिस्ट कर दिया है।

     

    Share:

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर ने गांजा सहित दो तस्कर पकड़े

    Thu Jan 21 , 2021
    बैतूल। फोरलेन के बायपास मार्ग पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने कार में गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को मुलताई पुलिस के सहयोग से पकड़ा है। टीम मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मुलताई पहुंची थी। टीम में शामिल इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया मुखबिर से गांजा तस्करी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved