img-fluid

इस सरकारी बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, नई दरें आज से लागू

  • February 09, 2023

    नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) के साथ लिंक्ड होम लोन (linked home loan) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी के ऐलान के बाद किया है. लोन की नई दरें 9 फरवरी 2023 से लागू होंगी.

    भारतीय रिजर्व बैंक के एक्सटर्नल बेंचमार्क-बेस्ड लेंडिंग के इस्तेमाल के लिए जो नियम तय किए हैं, बैंक ने उनके मुताबिक कदम उठाया है. बताई गई तारीख से, सभी रेटिग लेंडिंग प्रोडक्ट्स के लिए, बैंक ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को लागू किया है, जो 1 अक्टूबर 2019 से प्रभावी है.


    बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के मुताबिक, रिटेल लोन्स के लिए, उपयुक्त BRLLR 9.10 फीसदी है, जो 9 फरवरी 2023 से लागू होगा. बैंक ने कहा है कि ब्याज दर को MCLR से BRLLR में बदलने के लिए अपनी बेस ब्रांच को बदल लें. दिसंबर में, रिटेल लोन के लिए उपयुक्त BRLLR 8.85 फीसदी था. यह ब्याज दर 8 दिसंबर 2022 से लागू है. नॉन-स्टाफ मेंबर्स के लिए बड़ौदा होम लोन की ब्याज दर 8.85 फीसदी से 10.45 फीसदी होगी. ये ब्याज दरें सैलरीड के लिए है. वहीं, नॉन-सैलरीड के लिए यह 8.90 फीसदी से 10.55 फीसदी के बीच होगी. बड़ौदा होम इंप्रूवमेंट लोन सैलरीड के लिए 8.85 फीसदी से 10.45 फीसदी तक होगी.

    Share:

    2011 से अब तक इतने लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, विदेश मंत्री ने दिए आंकड़े

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्ली: बजट सत्र (budget session) के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में केंद्र सरकार (Central government) ने बड़ी जानकारी दी. बताया गया कि पिछले 12 साल में 16 लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता (Indian citizenship) छोड़कर किसी दूसरे देश की नागरिकता ली है. प्रश्नकाल के दौरान (during question hour) एक सवाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved