मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne of Australia) की रहने वाली एक महिला अपने पहने हुए कपड़े रेंट पर देकर खूब पैसा (woman earning money by renting her clothes) कमा रही है. दरअसल, 24 साल की ब्रिटनी मैकक्वॉड (Brittany McQuaid) अपने पहने हुए कपड़ों को ऑनलाइन रेंट (rent clothes online) पर देती है. और लोग इन्हें रेंट पर लेते भी हैं. और इसी तरह उसने इस साल 70 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई (Earning more than Rs 70 lakh) की है.
ब्रिटनी मैकक्वॉड (Brittany McQuaid) ने यह बिजनेस 20 साल की उम्र से करना शुरू किया है. कमाल की बात ये है कि उन्होंने इस अनोखे बिजनेस से कमाए हुए पैसों से खुद के लिए एक शानदार घर भी खरीद लिया है. उनका घर साढ़े तीन करोड़ रुपये का है.
उन्होंने बताया, ”जब मैंने यह चीज नोटिस की कि अक्सर महिलाएं एक पार्टी में एक ड्रेस पहनने के बाद दोबारा उसे नहीं पहनना चाहती हैं. वहीं हर बार नए कपड़े खरीदना काफी महंगा है. इसलिए मैंने सेकेंड हैंड सेलिंग साइट पर अपने कपड़ों को किराये पर देना शुरू किया.” ब्रिटनी ने बताया कि उनके पास बहुत सारी महंगी और सुंदर ड्रेसेस थीं, हालांकि वह उन्हें पहनती नहीं थीं. इसके बाद उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि क्यों ना इन कपड़ों से कुछ पैसे ही कमा लिए जाएं. जिसके बाद उन्होंने सेलिंग साइट पर अपने कपड़ों को रेंट के लिए डाला. उन्होंने अपना बिजनेस पहले उन 25 कपड़ों से शुरू किया, जिन्हें एक-दो बार पहनने के बाद वह रख देती थीं. धीरे-धीरे जब बिजनेस चल निकला तो उन्होंने और भी कपड़े खरीद कर रेंट पर देने शुरू कर दिए. इस समय उनके पास 300 से ज्यादा ऐसी ड्रेसेज हैं, जिन्हें वह किराये पर देती हैं. इससे वह लाखों रुपये की कमाई करती हैं. ब्रिटनी ने बताया कि उन्हें एक ड्रेस से किराये के रूप में 1100 से 2000 रुपये तक मिल जाते हैं. कई ग्राहक को 2200 रुपये से ज्यादा भी दे देते हैं. जितने की वह ड्रेस खरीदती हैं, उससे कई गुना ज्यादा पैसे वह किराये से ही कमा लेती हैं. इस बिजनेस से पिछले चार सालों में उन्होंने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही, ब्रिटनी इंस्टाग्राम पर लोगों से फीडबैक भी लेती हैं. इंस्टाग्राम पर ब्रिटनी के 19 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. कई लोग तो इंस्टाग्राम के जरिए भी उनसे कपड़े रेंट पर ले लेते हैं. लोगों को उनका ये बिजनेस काफी पसंद आ रहा है.