नई दिल्ली। ये तो हम जानते ही हैं कि सोशल मीडिया स्टार (social media star) अपने अकाउंट पर फोटो पोस्ट (Share Photos) कर लाखों रुपये कमाते (earn lakhs of rupees) हैं. एक 6 साल की बच्ची (6 year old girl) सिर्फ अपने डेली रूटीन को सोशल मीडिया पर अपडेट करने से लाखों रुपये कमा रही है. इस बच्ची के इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स (Has more than 50 lakh followers) हैं.
ये 6 साल की बच्ची इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करती है. फोटो भी कोई खास नहीं, बल्कि डेली रूटीन में हम जो काम करते हैं, उन्हीं कामों के फोटो वह इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है लेकिन इस काम से भी वह सेलिब्रिटी बन गई है और अब एक पोस्ट के 12 लाख रुपये तक चार्ज करती है. ये एक छोटी बच्ची के हिसाब से हैरान कर देने वाली कमाई है. यह बच्ची है स्कारलेट स्नो बेलोजो डरमैटोलॉजिस्ट विक्की बेलो और हेडन खो जूनियर की बेटी है जिसका जन्म मार्च 2015 में हुआ था. ये बच्ची साढ़े सात से 12 लाख रुपये प्रति पोस्ट पर कमाती है. अभी तक वह अपने अकाउंट पर 1500 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है. पोस्ट में पार्क में जाना और अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फन के फोटो डालना है.