img-fluid

अपनी एक पोस्‍ट से ये बच्‍ची कमाती है 12 लाख रुपये, Instagram पर 50 लाख से ज्‍यादा हैं फॉलोअर्स

January 21, 2022

नई दिल्‍ली। ये तो हम जानते ही हैं कि सोशल मीडिया स्‍टार (social media star) अपने अकाउंट पर फोटो पोस्‍ट (Share Photos) कर लाखों रुपये कमाते (earn lakhs of rupees) हैं. एक 6 साल की बच्‍ची (6 year old girl) सिर्फ अपने डेली रूटीन को सोशल मीडिया पर अपडेट करने से लाखों रुपये कमा रही है. इस बच्‍ची के इंस्‍टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स (Has more than 50 lakh followers) हैं.



ये 6 साल की बच्‍ची इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट डालने के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करती है. फोटो भी कोई खास नहीं, बल्‍क‍ि डेली रूटीन में हम जो काम करते हैं, उन्‍हीं कामों के फोटो वह इंस्‍टाग्राम पर अपलोड करती है लेकिन इस काम से भी वह सेलिब्र‍िटी बन गई है और अब एक पोस्‍ट के 12 लाख रुपये तक चार्ज करती है. ये एक छोटी बच्‍ची के हिसाब से हैरान कर देने वाली कमाई है.
यह बच्‍ची है स्‍कारलेट स्‍नो बेलोजो डरमैटोलॉजिस्‍ट विक्‍की बेलो और हेडन खो जूनियर की बेटी है जिसका जन्‍म मार्च 2015 में हुआ था. ये बच्‍ची साढ़े सात से 12 लाख रुपये प्रति पोस्‍ट पर कमाती है. अभी तक वह अपने अकाउंट पर 1500 से ज्‍यादा पोस्‍ट कर चुकी है. पोस्‍ट में पार्क में जाना और अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फन के फोटो डालना है.

Share:

केरल को डराया ओमिक्रॉन ने, ऑक्सीजन और ICU बेड होने लगे फुल

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Corona epidemic) के शुरुआती दौर में पूरी दुनिया में ‘केरल मॉडल’ (Kerala model) के रूप में प्रशंसा पाने वाला राज्य अब संक्रमण (Infection) का हॉटस्पॉट ( Hotspot) बन गया है। पहली व दूसरी लहर के दौरान भी लंबे वक्त तक केरल कोरोना संक्रमण (corona infection) से पीड़ित रहा था। केरल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved