• img-fluid

    कबाड़ियों की डिमांड पर कार चुराता था यह गैंग, दिल्ली-एनसीआर से ही चुराईं 500 से ज्यादा गाड़ियां

  • September 05, 2021

    गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर से 500 से ज्यादा कारें चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए गाजियाबाद की मसूरी पुलिस व एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर दस कार, 30 गाड़ियों के ईसीएम, तीन कटे इंजन बरामद किए गए हैं।

    एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि गैंग उसी मॉडल की कार चुराता था, जिसकी कबाड़ियों द्वारा डिमांड की जाती थी। इसके बाद एक्सीडेंटल व पुरानी गाड़ियों के दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए चोरी की गई गाड़ियों के नंबर बदलकर उन्हें 4 से 5 लाख रुपये में बेच दिया जाता था। सरगना समेत सात आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गैंग पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

    पुलिस ने थाना नरसैना, बुलंदशहर के गांव गेसूपुर निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पिंटू व थाना नंदनगरी, दिल्ली के सुंदर नगरी निवासी अजीम को गिरफ्तार किया है। प्रदीप वर्तमान में सिहानी गेट के नेहरू नगर में रहता है। इनके अलावा ट्रोनिका सिटी के मीरपुर निवासी वसीम, सुंदर नगरी दिल्ली निवासी याकूब व फेमू, सोतीगंज मेरठ निवासी इमरान, लोनी निवासी नूर मोहम्मद, थाना खरखौदा सोनीपत के गांव रोहणा निवासी संजय दहिया और अशोक विहार लोनी निवासी जाहिद अभी फरार हैं।


    गाड़ी में अपना ईसीएम कनेक्ट कर गाड़ी स्टार्ट करते थे आरोपी
    एसपी ग्रामीण के मुताबिक आरोपी या तो अनपढ़ हैं या कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन इन्होंने गाड़ियों से ईसीएम कनेक्ट करने की ट्रेनिंग ले ली है। गाड़ी की ऑन डिमांड चोरी करते समय वह उस कंपनी और मॉडल का ईसीएम अपने साथ ले जाते थे। गाड़ी का ईसीएम निकालकर वह अपने ईसीएम को लैपटॉप के जरिये कनेक्ट कर लेते थे और फिर अपनी चाबी से गाड़ी को स्टार्ट कर चुरा लेते थे। आरोपियों के पास से 30 गाड़ियों की ईसीएम मिली हैं।

    दिल्ली-मेरठ के कबाड़ियों से था संपर्क
    एसएसपी ने बताया कि वाहन चोर गैंग में मेरठ और दिल्ली के कबाड़ी शामिल हैं। कबाड़ी पुरानी व एक्सीडेंटल गाड़ियों को खरीदकर अपने नाम करा लेते थे। इसके बाद उन गाड़ियों को काटकर पार्ट्स बेचते थे। साथ ही काटी गई गाड़ियों के मॉडल की गाड़ी चुराकर उसके इंजन व चेसिस नंबर बदलकर बेच देते थे। बेचते समय गैंग काटी गई गाड़ी के दस्तावेज देते थे। मॉडल के अलावा इंजन व चेसिस नंबर समान होने के कारण गैंग आरटीओ दफ्तर से गाड़ी को खरीदार के नाम भी करा देते थे। आरोपी 4 से 5 लाख रुपये में एक कार बेचते थे।

    Share:

    Sidharth Shukla को खोने का गम नहीं बर्दाश्त कर पा रहे लोग, कोमा में पहुंची फैन

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर एक्टर, बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है. जहां परिवार वाले और शहनाज गिल बेसुध हैं, वहीं सिद्धार्थ की एक फीमेल फैन का भी बहुत बुरा हाल है. एक्टर की मौत की खबर फैन बर्दाश्त नहीं कर पाईं और अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved