• img-fluid

    सेल्फी चुराकर ‘X’ पर चल रहा है ये खेल! यूजर्स को ऐसे पहुंच रहा नुकसान

  • August 27, 2023

    नई दिल्ली: Elon Musk का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं, जैसे कि क्या X पर यूजर्स का डेटा वाकई सेफ है? आपका भी X (ट्विटर) पर अकाउंट है तो सावधान हो जाएं, हाल ही में इंडियाना यूनिवर्सिटी की नई स्टडी से बहुत ही चौंका देने वाला खुलासा हुआ जो आपके भी पैरों तले से जमीन खिसका सकता है.

    इंडियाना यूनिवर्सिटी की नई स्टडी के मुताबिक, 1140 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई अकाउंट्स मिले हैं जिसे Fox8 बॉनेट नाम दिया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि एआई अकाउंट्स बेशक मिले लेकिन इससे आपको क्या नुकसान? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये अकाउंट्स यूजर्स की पिक्चर चुराकर फेक प्रोफाइल और चैटजीपीटी की मदद से फेक कंटेंट तैयार करने का काम करते हैं.

    न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, रिसचर्स ने पाया कि ये बॉट अकाउंट्स लोगों को फेक Cryptocurrency में निवेश करने के लिए बरगलाने का काम करते हैं. केवल इतना ही नहीं, रिसचर्स को इस बात का भी संदेह है कि हो सकता है कि इन बॉट्स ने रियल क्रिप्टो वॉलेट से भी चोरी की है.


    ऐसे लगाएं इन अकाउंट्स का पता
    अगर आप भी इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आखिर इन अकाउंट्स का पता कैसे लगाया जाए तो बता दें कि ये अकाउंट्स #bitcoin और #crypto जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं. ये अकाउंट्स उन लोगों पर फोकस करते हैं जो क्रिप्टो न्यूज पर फोकस करते हैं.

    क्यों चल रहा फोटो चुराने का खेल?
    आप भी अब तक अगर नहीं समझ पाए कि आखिर फोटो चुराने का खेल चल क्यों रहा है तो बता दें कि ये बॉट अकाउंट्स आपकी चुराई तस्वीर का इस्तेमाल कर ये दिखाने की कोशिश कर रहे कि अकाउंट बॉट नहीं कोई व्यक्ति रन कर रहा है. शोधकर्ताओं ने अकाउंट्स के नामों का फिलहाल खुलासा नहीं किया है लेकिन अब इस तरह की खबरें सामने आने के बाद X (ट्विटर) पर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं.

    Share:

    'नहीं देख सकता है मैं तुझे रोते हुए...' लाडली बहना सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना

    Sun Aug 27 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित जंबूरी मैदान में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) कार्यक्रम के तहत खास कैलेंडर का विमोचन किया. इसके साथ ही जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना सम्मेलन में बहनों के पैर पखारे (wash the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved