मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक ही साल में कई-कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। एक तरफ जहां उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ अक्षय एक के बाद एक कई नए और अनूठे किरदारों पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में लगे हुए हैं जिसमें वह एक दम राउडी लुक में नजर आएंगे।
ये फिल्म अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है और अब अक्षय ने फिल्म से अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा। तस्वीर में अक्षय बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ गले में सोने की भारी चेन्स पहने और माथे पर शॉल बांधे नजर आ रहे हैं। उनके कानों में कुंडल हैं और उनकी एक आंख नीली दिखाई गई है। अक्षय का ये लुक काफी इंप्रेसिव है और खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
इस लुक को शेयर किए जाने के साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “उसका बस एक लुक ही काफी है। बच्चन पांडे रिलीज हो रही है 26 जनवरी 2022 को।” यानि अब एक साल बाद दर्शकों को अक्षय कुमार की ये फिल्म देखने को मिलेगी। इस साल अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में दर्शकों को देखने मिल सकती हैं।
साल 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार थी जब देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। लिहाजा ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इसके अलावा आने वाले वक्त में दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बेल बॉटम भी देखने को मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved