• img-fluid

    धोनी का ये दोस्त पेट पालने के लिए बन गया बस ड्राइवर, CSK के लिए साथ खेल चुका है IPL

  • August 25, 2021

    नई दिल्ली: श्रीलंकाई क्रिकेट इस समय सबसे बुरे हालात से गुजर रहा है. कई श्रीलंकाई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स अब क्रिकेट छेड़कर दूसरे कामों में लग गए हैं. पेट पालने के लिए कुछ तो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हो गए. धोनी के खिलाफ वर्ल्ड कप और साथ IPL में खेल चुका ये क्रिकेटर ऑस्‍ट्रेलिया में रहकर बस चला रहा है.

    इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का नाम सूरज रणदीव है. साल 2011 में भारत में खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप में सूरज रणदीव श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे थे. सूरज रणदीव धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2012 में CSK के लिए खेलते हुए रंदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे.

    ड्राइवरी करने के लिए मजबूर धोनी का ये दोस्त
    श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुके सूरज रणदीव अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर बन गए हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था, जहां वो अब बस ड्राइवरी करने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए थे. रणदीव 31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे.


    वीरेंद्र सहवाग के साथ की थी बेइमानी
    भारतीय क्रिकेट के फैंस सूरज रणदीव को उस नो बॉल की वजह से जानते हैं, जिसने 99 रन पर बैटिंग कर रहे सहवाग को शतक से महरूम कर दिया था. सूरज रणदीव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्हें जानबूझकर नो बॉल फेकते पकड़ा गया था. दरअसल, सूरज रणदीव ने वीरेंद्र सहवाग का शतक पूरा न होने देने के लिए दिलशान के कहने पर नो बॉल फेंकी थी.

    भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और सहवाग 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर सहवाग वो एक रन बना लेते तो उनका शतक पूरा हो जाता. ऐसे में दिलशान ने साजिश रचते हुए रणदीव को जानबूझकर नो बॉल फेंकने की सलाह दी और उन्होंने वही किया. हालांकि सहवाग ने नो बाल पर भी छक्का जड़ दिया था, लेकिन नो बॉल होने के कारण अंपायरों ने भारत को विजयी घोषित कर दिया और उनका छक्का रनों में नहीं जोड़ा गया. सहवाग 99 रन पर नॉटआउट रहे.

    Share:

    आज है कजरी तीज का व्रत, सुहागिनों के लिए है बेहद खास, जानें पूजा विधि व कथा

    Wed Aug 25 , 2021
    हिंदु कैलेंडर के अनुसार आज यानि 25 अगस्‍त को कजरी तीज (Kajari Teej ) का व्रत मनाया जा रहा है। ये त्योहार भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। हरियाली तीज (Hariyali Teej) के बाद कजरी तीज का व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved