img-fluid

कन्या पूजन का यह पर्व महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण का पवित्र माध्यम है : योगी आदित्यनाथ

October 23, 2023


गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कन्या पूजन का यह पर्व (This Festival of Kanya Puja) महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण (Respect and Empowerment of Women) का पवित्र माध्यम है (Is A Sacred Medium) । योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र की महानवमी को कन्या पूजन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नवरात्र में जगतजननी मां भगवती दुर्गा के 9 स्वरूपों के पूजन और अनुष्ठान का कार्यक्रम श्रद्धा, उल्लास और उमंग से संपन्न होता है।


उन्होंने कहा कि नवरात्र की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री के स्वरूप के पूजन के साथ कन्या पूजन का अनुष्ठान पूरे प्रदेश में संपन्न हो रहा है। वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें भी कन्या पूजन का अनुष्ठान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कन्या पूजन का यह पर्व महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण का पवित्र माध्यम है। इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में मिशन शक्ति के कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

केंद्र व प्रदेश की सरकारें नारी गरिमा के अनुरूप सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की अनेक योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं के प्रति जनजागरण व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नवरात्र की नौ तिथियों में मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम लागू किए गए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंगलवार को विजयदशमी का पावन पर्व है। विजयदशमी धर्म, सत्य और न्याय के विजय पर्व के साथ ही सनातन की पताका के विजय का पर्व है। यह इस बात का प्रतीक भी है कि हर काल, परिस्थिति में दुष्प्रवृत्तियों के खिलाफ सनातन धर्म ने चुनौती को स्वीकार किया और लोक कल्याण तथा मानवता का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की दुराचारी रावण पर विजय के महापर्व के रूप में भारत ही नहीं दुनिया भर के सनातन धर्मावलंबी विजयदशमी के पर्व के साथ उत्साह व उमंग से जुड़ते हैं। विजयदशमी को लेकर रामलीला व अन्य आयोजन भी हो रहे हैं।

Share:

31 अक्टूबर को तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

Mon Oct 23 , 2023
हैदराबाद । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 31 अक्टूबर को (On October 31) तेलंगाना में (In Telangana) चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करेंगी (Will Address) । ‘पलामुरु प्रजा भेरी’ नामक सार्वजनिक रैली महबूबनगर जिले कोल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जहां पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved