img-fluid

दो कोरोना वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई असम की ये महिला डॉक्टर, भारत में पहला ऐसा मामला!

July 20, 2021

गुवाहाटी। कोरोना वायरस (Corona VIrus) जिस तरह से रूप बदल रहा है उससे टेंशन बढ़ती ही जा रही है. अब गुवाहाटी से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. वहां एक महिला डॉक्टर कोरोना के डबल वेरिएंट (double variants of corona) से संक्रमित मिली है. एक ही समय पर किसी का दो कोरोना वेरिएंट (two corona variants) से संक्रमित होने का यह भारत का पहला मामला माना जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि महिला को कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले ली थीं. उनके सैम्पल में अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट मिले हैं.
दुनिया में सबसे पहला ऐसा मामला बेल्जियम से सामने आया था. वहां 90 साल की महिला को एक ही समय पर अल्फा और बीटा वैरिएंट से संक्र



मित पाया गया था. उनकी बाद में मौत हो गई थी. महिला को कोरोना टीका नहीं लगा था.
असम के डिब्रूगढ़ जिले में ICMR-RMRC के नोडर अधिकारी डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटि ने एक महिला डॉक्टर के दो कोरोना वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि की है. वह इसे भारत का पहला ऐसा मामला मान रहे हैं.
डॉ विश्वज्योति ने बताया कि महिला डॉक्टर के पति को कोरोना हुआ था, फिर महिला डॉक्टर का टेस्ट हुआ तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉ विश्वज्योति ने कहा कि रिपोर्ट में पाया गया कि महिला डॉक्टर एक साथ कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट से संक्रमित है. वहीं पति के सैंपल में सिर्फ अल्फा वैरिएंट मिला. रिजल्ट को कंफर्म करने के लिए दो बार टेस्ट किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉक्टर को कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं. लेकिन उनकी हालत ठीक है और फिलहाल उनको हॉस्पिटल में भर्ती भी नहीं किया गया है.

Share:

ये हैं सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली चमत्‍कारिक रत्‍न, कई ग्रहों को प्रभावित कर देते है लाभ

Tue Jul 20 , 2021
नई दिल्‍ली । ज्‍योतिष में 9 रत्‍नों के अलावा भी कुछ रत्‍न बताए गए हैं. इन रत्‍नों को चमत्‍कारिक रत्‍न (Miraculous Gemstones) कहते हैं क्‍योंकि यह कई ग्रहों (Planets) को एकसाथ प्रभावित करते हैं. कुछ ग्रह-दशाएं ऐसी होती हैं जिनमें केवल यही रत्‍न काम आते हैं. कई बार जातक की जिंदगी में आ रही मुश्किलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved