नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए क्रोम ब्राउजर में सेफ्टी (Safety in Chrome browser) चेक नाम का फीचर देता है. हालांकि अभी ये मैनुअली (manually) काम करता है. यानि जब आप इसे सेटिंग से ऑन करेंगे तो तभी ये आपको वीक, स्ट्रांग, कम्प्रोमाइज्ड वेबसाइट, एक्सटेंशन आदि की जानकारी देता है.
ये फीचर आपको हैकर्स से बचाए रखने के लिए अलर्ट देता है ताकि आप समय पर पासवर्ड को बदल पाए या जरूर एक्शन को पूरा करें. नए अपडेट में कंपनी सिक्योरिटी चेक फीचर को ऑटोमेटिक करने वाली है. यानि ये बैकग्राउंड में चलते रहेगा और आपको जरूरत के वक्त जानकारी देगा.
गूगल का सेफ्टी चेक फीचर उन वेबसाइट पर भी नजर रखता है जिन्हें आपने काम के चलते पहले परमिशन दी थी और अब आप उनका इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे सभी वेबसाइट से ये फीचर अपने आप एक्सेस हटा देता है और आपको इसकी जानकारी देता है ताकि आपका डेटा सेफ रहे.
जेमिनी AI के फीचर्स भी जल्द मिलेंगे
कंपनी ने कहा कि वह ब्राउजर में अगले साल से जेमिनी AI के फीचर्स भी देगी ताकि एक्पीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. खुद कंपनी के सीईओ कई बार ये बात कह चुके हैं. अब देखना होगा कि किस तरह कंपनी AI फीचर्स को ब्राउजर में प्लेस करती है. जेमिनी एआई को कंपनी ने नैनो, प्रो और अल्ट्रा वर्जन में लॉन्च किया है. इस टूल की खासियत ये है कि ये एक समय पर कई काम कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved