• img-fluid

    हैकर्स से बचाने के लिए गूगल क्रोम में अब ऑटोमेटिक काम करेगा ये फीचर

  • December 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। गूगल (Google) अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए क्रोम ब्राउजर में सेफ्टी (Safety in Chrome browser) चेक नाम का फीचर देता है. हालांकि अभी ये मैनुअली (manually) काम करता है. यानि जब आप इसे सेटिंग से ऑन करेंगे तो तभी ये आपको वीक, स्ट्रांग, कम्प्रोमाइज्ड वेबसाइट, एक्सटेंशन आदि की जानकारी देता है.

    ये फीचर आपको हैकर्स से बचाए रखने के लिए अलर्ट देता है ताकि आप समय पर पासवर्ड को बदल पाए या जरूर एक्शन को पूरा करें. नए अपडेट में कंपनी सिक्योरिटी चेक फीचर को ऑटोमेटिक करने वाली है. यानि ये बैकग्राउंड में चलते रहेगा और आपको जरूरत के वक्त जानकारी देगा.

    गूगल का सेफ्टी चेक फीचर उन वेबसाइट पर भी नजर रखता है जिन्हें आपने काम के चलते पहले परमिशन दी थी और अब आप उनका इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे सभी वेबसाइट से ये फीचर अपने आप एक्सेस हटा देता है और आपको इसकी जानकारी देता है ताकि आपका डेटा सेफ रहे.



    जल्द मिलेंगे ये फीचर्स
    सेफ्टी चेक के अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स ब्राउजर में दे रही है. जल्द आप ग्रुप्स किए गए टैब्स को सेव कर पाएंगे ताकि इन्हें आप अपने अलग-अलग डिवाइस में आसानी से यूज कर पाए. कंपनी इस फीचर को आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी के लिए रिलीज करेगी.

    जेमिनी AI के फीचर्स भी जल्द मिलेंगे
    कंपनी ने कहा कि वह ब्राउजर में अगले साल से जेमिनी AI के फीचर्स भी देगी ताकि एक्पीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. खुद कंपनी के सीईओ कई बार ये बात कह चुके हैं. अब देखना होगा कि किस तरह कंपनी AI फीचर्स को ब्राउजर में प्लेस करती है. जेमिनी एआई को कंपनी ने नैनो, प्रो और अल्ट्रा वर्जन में लॉन्च किया है. इस टूल की खासियत ये है कि ये एक समय पर कई काम कर सकता है.

    Share:

    देवास में कंजर गिरोह के डेरे पर लसूडिय़ा पुलिस का छापा

    Sun Dec 24 , 2023
    इन्दौर। लसूडिय़ा पुलिस ने कंजर गिरोह(Lasudia police arrested Kanjar gang) के दो सदस्यों को कल गिरफ्तार कर १९ चोरी के वाहन (stolen vehicles) बरामद किए थे। गिरोह के कई सदस्य इंदौर (Indore) में वाहन चुराने आते हैं। इसके चलते लसूडिय़ा पुलिस ने आज सुबह कंजरों के डेरे पर छापा मारा। कुछ लोगों को हिरासत (custody) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved