img-fluid

Apple के इस फीचर ने बचाई लड़की की जान! Stalker को कराया गिरफ्तार, जानिए कैसे

February 18, 2022


नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक, ऐप्पल (Apple) के कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स और फीचर्स हैं, जिन्होंने लोगों की जान बचाई है. ऐप्पल ने पिछले साल एक नया प्रोडक्ट, AirTag, लॉन्च किया है. कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एयरटैग की वजह से कई चोरों ने चोरियां की हैं. आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एयरटैग की वजह से एक लड़की की जान बच गई.

Apple ने एयरटैग में दिया ये सिक्योरिटी फीचर
ऐप्पल ने एयरटैग की वजह से हो रही चोरियों को कम करने के लिए फाइन्ड माइ नेटवर्क के साथ खास ब्लूटूथ आइडेंटिफाइयर्स का इस्तेमाल करते हैं. ये आइडेंटिफाइयर्स जल्दी-जल्दी बदलते हैं. इस तरह आपको हर जगह ट्रैक नहीं किया जा सकता है. इस सेफ्टी फीचर की वजह से अमेरिका में एक लड़की की जान बची और उसके स्टॉकर को अरेस्ट किया गया.


स्टॉकर हुआ गिरफ्तर
WXPI न्यूज की एक रिपोर्ट के हिसाब से अमेरिका में रोनाल्ड रोसलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस आदमी पर एयरटैग के जरिए स्टॉकिंग करने का इल्जाम लगा हुआ था. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि लड़की को अपने iPhone पर एक अलर्ट मिला था जिसमें यह लिखा था कि एक एयरटैग उनके साथ ट्रैवल कर रहा है.

इस अलर्ट के मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. कहा जा रहा है कि ऐप्पल एयरटैग के सेफ्टी फीचर की वजह से ही स्टॉकर की गिरफ्तारी हो पाई है. ऐप्पल ने हाल ही में कई सारे नए फीचर्स भी जारी किये हैं जिनकी वजह से एयरटैग्स को इस्तेमाल करना और आसान हो गया है और इससे स्टॉकिंग के मामलों में भी कमी आई है.

Share:

ठाणे में बर्ड फ्लू से 300 मुर्गियों की मौत, 23 हजार मुर्गियां होंगी दफन

Fri Feb 18 , 2022
मुंबई। ठाणे जिले की शहापुर गांव (Shahapur village of Thane district) में 300 मुर्गियों (chickens) तथा बतख की बर्ड फ्लू से मौत हुई है। जिलाधिकारी ने इस गांव को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है। इस गांव में 23 हजार मुर्गियों (chickens) तथा बतख को जमीन में दफन करने की तैयारी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved