नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने अपने टैलेंट के दम पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है. साई ने ‘मारी-2’, ‘प्रेमम’ और ‘लव स्टोरी’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें कि, साई पल्लवी जल्द ही एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ फिल्म ‘वीरता पर्वम’ में दिखाई देंगी. लेकिन इन दिनों साई फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.
साई पल्लवी (Sai Pallavi Marriage) जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक्ट्रेस के माता-पिता चाहते हैं कि साई जल्द से जल्द शादी करके सेटल हो जाएं. यही कारण है कि उनके के परिवार वाले साई के लिए परफेक्ट दूल्हे की तलाश कर रहे हैं. साई की आने वाली मूवी वीरता पर्वम रिलीज होने के बाद, उनकी शादी हो सकती है.
साई पल्लवी (Sai Pallavi) मेडिकल स्टूडेंट रह चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्मों की राह चुनी. उन्होंने काफी कम वक्त में टॉलीवुड फिल्मों में सफलता हासिल की. साई हमेशा से ही अपनी सादगी और शानदार एक्टिंग के चलते लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं. साई को आखिरी बार नागा चैतन्य के साथ फिल्म ‘लव स्टोरी’ में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved