• img-fluid

    आज शाम प्रचार का शोर थम गया मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर

  • November 15, 2023


    रायपुर । मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों (230 Assembly Seats of Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों (70 Assembly Seats of Chhattisgadh) पर आज शाम (This Evening) प्रचार का शोर (Noise of Campaign) थम गया (Stopped) । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज बुधवार को शाम पांच बजे तक प्रचार का शोर थम गया । राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होने वाला है जो 17 नवंबर को होगा।


    नियमों के मुताबिक मतदान की समाप्ति 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।

    द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

    विधानसभा निर्वाचन के लिए मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

    Share:

    दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ सतर्कता मंत्री आतिशी की रिपोर्ट एलजी को भेजी अरविंद केजरीवाल ने

    Wed Nov 15 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ (Against Delhi Chief Secretary Naresh Kumar) सतर्कता मंत्री (Vigilance Minister) आतिशी की रिपोर्ट (Atishi’s Report) एलजी को भेजी (Sent to LG) । केजरीवाल ने द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना में मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved