• img-fluid

    KKR के इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक से भी निकला आगे

  • April 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (shameful record) दर्ज हो गया है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पछड़ा है। मंदीप सिंह आरसीबी के खिलाफ हुए इस मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए, उन्हों चौथे ओवर में डेविड विली (david wiley) ने बोल्ड कर पवेलिय का रास्ता दिखाया।

    आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की करें तो मंदीप सिंह का यह 15वां डक था और वह इस सूची के टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 14-14 बार शून्य पर आउट होकर इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। वहीं 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो 13 बार अपना खाता खोल नहीं पाए, इनमें अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायुडू समेत हरभजन सिंह, पीयूष चावला और अक्षर पटेल (Piyush Chawla and Akshar Patel) का नाम शामिल है।


    बात केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले की करें तो, बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर और रहमतुल्लाह गुरबाज के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान रिंकू सिंह ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई और केकेआर ने यह मैच 81 रनों के अंतर से जीता। कोलकाता की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर 68 रनों की धुआंधार पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया। उनको इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

    अतीक के परिवार का एक और वीडियो वायरल, शादी समारोह में हुई ढाई मिनट में 150 राउंड फायरिंग

    Fri Apr 7 , 2023
    प्रयागराज (Prayagraj) । उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद अतीक (Atiq) का पुराना वीडियो लगातार वायरल किया जा रहा है। गुरुवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसे अतीक की पाठशाला के नाम से टैग किया गया। इस वीडियो में एक शादी समारोह में अतीक अपने दूसरे नंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved