इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में फास्ट चार्जिंग तकनीक कोई नई बात नहीं है। प्रतिस्पर्धा के दौर में कई कंपनियां इस तरह की सहूलियत दें रहीं हैं, हालांकि कई इलेक्ट्रिक कारें और दोपहिया वाहन अब फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं। यह बैटरी ऑनबोर्ड को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए जाना जाता है।
चीनी कंपनी EV निर्माता GAC Aion कुछ ऐसा दावा कर रहा है जिसे लाइटनिंग-फास्ट चार्जिंग कहा जा रहा है और कई लोग इसपर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। EV निर्माता का दावा है कि इसकी नई चार्जिंग तकनीक एक ईवी को उतने समय में चार्ज कर देगा जितना समय गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरने में लगता है.
कंपनी का दावा है कि उसके 3C चार्जर से Aion V EV को सिर्फ 16 मिनट में 0-80% तक जबकि 6C चार्जर से मात्र 8 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 6C चार्जर इस कार को मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।
कंपनी का दावा है कि उसकी इस सुपर फास्ट चार्जिेग टेक्नोलॉजी की वजह से कार की बैटरी पर 1,000,000 किमी तक कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि इसके लिए उसने पारंपरिक लीथियम आयन बैटरी की जगह स्केलेबल ग्राफीन बैटरी प्रणाली विकसित की है, जिसकी मदद से इस बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
अभी बाजार में मौजूद ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें सिंगल चार्ज में 300 से 500 किलोमीटर तक जा पाती हैं। चीन की GAC Motor इस मामले में भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. कंपनी का दावा है कि उसकी आने वाली Aion V EV सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी की Aion V EV एसयूवी के इस साल सितंबर के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है. GAC Motor ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए ही Aion ब्रांड को डेवलप किया है।
Aion के फास्ट चार्जिंग के दावों के बारे में बैटरी विशेषज्ञों का कहना है कि स्केलेबल ग्राफीन बैटरी के इलेक्ट्रिक कारों में उपयोग होने में अभी कुछ साल का वक्त और लगेगा, क्योंकि इससे बनने वाली बैटरियां अभी भी डेवलपमेंट की प्रोसेस में है।