img-fluid

जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है ये चुनाव – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

September 21, 2024


जम्मू । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा, ये चुनाव (This Election) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) तीन परिवारों का शासन (The Rule of Three Families) समाप्त करने वाला है (Is going to End) ।


जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार… इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था । अगर 2014 में मोदी जी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते । जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई। आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है।

शाह ने कहा “1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में, इस धरती, जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है। जब 1990 के दशक में फारूक अब्दुल्ला की बदौलत आतंकवाद आया, तो मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे, जिन्होंने सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया।
गृह मंत्री शाह ने कहा 90 के दशक में जम्मू कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको… अब गोलीबारी होती है क्या?पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी, क्योंकि पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से डरता है। इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।

Share:

'आप' नेता आतिशी ने दिल्ली की छठी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Sat Sep 21 , 2024
नई दिल्ली । ‘आप’ नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने दिल्ली की छठी मुख्यमंत्री के रूप में (As Delhi’s sixth Chief Minister) शपथ ली (Took Oath) । उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने राज निवास में आतिशी और उनकी मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई । आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved