img-fluid

5 सेकेंड में फोल्ड होता है ये E-Scooter, पार्किंग का झंझट ही खत्म, सिंगल चार्ज में 160 किमी. की रेंज

January 13, 2023

नई दिल्ली: किसी भी शहर में गाड़ी से घूमने जाने के बाद पार्किंग को लेकर चिंता रहती है. इसके लिए लोग अलग से पैसे खर्च करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पार्किंग फीस बचाने के लिए इसे किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क के किनारे ही लगा देते हैं. ऐसी स्थिति में चोरी होने की संभावनाएं भी बनी रहती है.

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे नए नए फीचर्स के साथ लॉन्च करती है. अब लोगों को स्कूटर पार्किंग करने की चिंता नहीं होगी. फोल्डेबल स्कूटर को अपने साथ कहीं भी ट्रॉली बैग की तरह लेकर घूम सकते हैं. इससे न केवल पार्किंग पर होने वाले खर्च को बल्कि चोरी होने से भी बचा सकते हैं.

यूजेट कंपनी की है फोल्डेबल स्कूटर
लॉस वेगास में 2018 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में यूजेट कंपनी की ओर से एक बहुत ही शानदार फोल्डेबल स्कूटर को लॉन्च किया गया था. ट्रॉली बैग की तरह पहिए पर सरकाने के लिए इसे मात्र 5 सेकेंड में फोल्ड कर सकते हैं. इसे कार की डिक्की में भी रखना बेहद आसान है. इसे इलेक्ट्रिक होने की वजह से पेट्रोल पर होने वाले खर्च की भी बचत कर सकते हैं. बैटरी पैक को स्कूटर से बाहर निकाल कर भी चार्ज करना काफी आसान है. इस स्कूटर की रेंज लगभग 160 किलोमीटर तक की है.


यूजेट फोल्डेबल स्कूटर में ये है खास फीचर्स
यूजेट फोल्डेबल स्कूटर कई आधुनिक फीचर से लैस है. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर डिस्प्ले के ऊपर मैप देख सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया अपडेट्स भी लेना बहुत आसान है. 32 किलोग्राम इसका वजन है. इसे भीड़ भाड़ या फिर कीचड़ वाली जगह पर नेवीगेशन सिस्टम ऑन करने के बाद सही स्थान पर पहुंच सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं इसे स्मार्ट फोन में ऐप को डाउनलोड कर लॉक लगाना आसान है.

यूजेट की कीमत और इंजन की क्षमता
यूजेट फोल्डेबल स्कूटर 5.44 Bhp की पावर के साथ अधिकतम 90 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसे 3 अलग-अलग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में चला सकते हैं. इसकी कीमत की शुरुआत 6.16 लाख रुपये से होती है. टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये के करीब है. फिलहाल भारतीय बाजार में यह उपलब्ध नहीं है. इसे लॉन्च होने के बाद से ही लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूरोप में बिक्री होने के बाद इसे एशिया और अमेरिका में लॉन्च करने की संभावना है.

Share:

शाहरुख खान संग अनबन के बीच जॉन अब्राहम ने ‘पठान’ पर तोड़ी चुप्पी, बोले- डायरेक्टर ने मेरे साथ…

Fri Jan 13 , 2023
मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. ‘पठान’ को अबतक की अबसे अलग और इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved