• img-fluid

    हार्ट डिजीज को कम करनें में बेहद कारगर है ये ड्राई फ्रूट, लेकिन ज्‍यादा सेवन पड़ेगा भारी

  • June 09, 2022

    नई दिल्‍ली। भारत (India) में हर साल भारी तादाद में लोग हार्ट अटैक की वजह से अपना जिंदगी गंवाते हैं, इसलिए हमें भी इस जानलेनवा बीमारी से सतर्क रहने जररूत हमेशा होती. हमारे मुल्क में लोग ऑयली और अनहेल्दी डाइट ज्यादा लेते हैं जो भले ही टेस्टी हों, लेकिन दिल की सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में किसी खास ड्राई फ्रूट्स(Dry Fruit) को खाने से हार्ट डिजीज (heart disease) का खतरा कम किया जा सकता है.

    अखरोट से हमारे दिल को होगा फायदा
    वैसे तो हर ड्राई फ्रूट्स को खाने से सेहत को फायदा होता है, लेकिन अगर आप अखरोट (Walnut) का सेवन करेंगे तो ये दिल की सेहत के लिए किसी औषधि (medicine) से कम नहीं होता. दिल हमारे शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा है, इसको हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रिएंट्स की कोई कमी न होने दें.



    दिल के लिए क्यों फायदेमंद है अखरोट?
    अखरोट (Walnut) को स्टेरोल्स और प्लांट बेस्ड ओमेगा -3 फैटी एसिड का रिच सोर्स माना जाता है, इसमें लिनोलेनिक एसिड भी भरपूर होता है जो कोलेस्ट्रोल(cholesterol) के लेवल को कंट्रोल करने में अहम रोल अदा करता है. याद रखें कि अगर खून की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल का इजाफा होगा तो इससे सबसे पहले ब्लड प्रेशर बढ़ेगा फिर दिल से जुड़ी बीमारियां, जैसे हार्ट अटैक का डर पैदा होगा. अखरोट के सेवन से खास तौर से शाकाहारियों को फायदा होता है क्योंकि ओमेगा -3 और 6 फैटी एसिड की डेली नीड इससे पूरी हो जाती है.

    डायबिटीज में भी असदार
    अखरोट (Walnut) में पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं होती, इसमें फाइबर, विटामिन ई, मिनरल्स और हेल्दी फैट पाए जाते हैं. इसे खाने से न सिर्फ हार्ट अटैक (Heart Attack) से बचा सकता है, बल्कि टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के मैनेजमेंट में मदद मिलती है.

    ज्यादा अखरोट खाना नुकसानदेह
    इस बात में कोई शक नहीं कि अखरोट (Walnut) न्यूट्रिएंट्स से भरपूर फूड है लेकिन इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए कमजोर लोग अखरोट के 10-12 टुकड़े खा सकते हैं, जबकि सेहतमंद इंसान 6-7 टुकड़ों का सेवन कर सकते हैं. इससे ज्यादा खाना नुकसानदेह साबित हो सकता है. हार्ट डिजीज के पेशेंट को अखरोट के 2 से 4 टुकड़े ही खाने चाहिए. अगर इसे जरूरत से ज्यादा खाया जाए तो कैलोरी बढ़ जाएगी और फिर फायदे की जगह नुकसान हो जाएगा.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    कमजोर मसूड़ो को बनाना चाहते हैं हेल्‍दी और मजबूत, तो बेहद काम आएंगे ये नुस्‍खे

    Thu Jun 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। मौखिक स्वच्छता (oral hygiene) बनाए रखना बेहद जरूरी है. कोमल, सूजे हुए मसूड़े, मसूढ़ों के खराब स्वास्थ्य के शुरुआती संकेत हैं, हालांकि, इन्हें रोका जा सकता है और साथ ही ठीक भी किया जा सकता है. नियमित रूप से दांतों की जांच कराने के अलावा, यह मसूड़ों (gums) को हेल्दी रखने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved