सेंधवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सेंधवा (Sendhwa) में रहने वाले ड्राइवर की रातों-रात ऐसी किस्मत चमकी और वह करोड़पति बन गया. दरअसल ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 (online gaming app dream 11) ने युवक को करोड़पति बना दिया है. अब युवक सहित पूरे परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवार वालों को आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर व घर आकर बधाई दे रहे हैं.
दरअसल ये पूरा मामला सेंधवा के वार्ड क्रमांक 3 घोडे़ शाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन का है. जो करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 (Dream11) में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. पहले स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी. डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर शाहबुद्दीन की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.
पेशे से ड्राइवर युवक शहाबुद्दीन का कहना हैं कि वह 2 साल से यह गेम खेल रहा है, और कल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती है. जिसमें से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए हैं. 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे. जो अभी प्रोसेस में बता रहा है. डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके Dream11 वॉलेट में आ चुका है. युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved