• img-fluid

    ये ड्रामा आपलोगों ने… राज्यसभा में फिर गुस्सा हुईं जया बच्चन, सभापति की बात सुनकर बोलीं- सॉरी सर..

  • August 05, 2024

    नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र जारी है. राज्यसभा में आज यानी सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही जया बच्चन का नाम लिया. सदन का माहौल ही बदल गया. सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच की बातचीत काफी दिलचस्प थी. कभी गुस्सा तो कभी हंसी. राज्यसभा में जैसे ही सभापति ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, वह सीट से उठीं और भड़की दिखीं. सभापति ने जया बच्चन को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था. यह यह वाकया उस वक्त हुआ, जब 100 स्मार्ट शहरों की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चर्चा कर रहे थे.

    मनोहर लाल खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा, ‘सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन…’ इसके बाद जया बच्चन अपनी सीट से उठीं और उन्होंने सभापति से ही पूछ दिया- सर आपको अमिताभ का मतलब पता है. इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि बदल दीजिए. मैं बदलवा दूंगा नाम. माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां समिट किया जाता है. उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में. वो बदलाव की प्रक्रिया हर सदस्य को दी.


    सभापति के संबोधन के बीच में ही जया बच्चन ने टोका. जया बच्चन ने कहा, ‘नो सर, आई एएम वेरी प्राउड. मुझे अपने नाम पर बहुत गर्व है. मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धि पर काफी गर्व है. उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती. मैं बहुत खुश हूं.’ इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को टोका और सीट पर बैठने को कहा. इस पर जया बच्चन ने कहा- डोंट वरी. यह ड्रामा आप लोगों नया शुरू किया. पहले नहीं था.’

    इसके बाद सभापति ने अपनी फ्रांस यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्य गण, एक बार मैं फ्रांस गया था. होटल में मुझे बताया गया कि हर ग्लोबल आइकन के फोटो वहां हैं. मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी वहां थी. यह 2004 की बात है. मैम, अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है.’ इसके बाद जया बच्चन फिर अपनी सीट से उठीं और मनोहर लाल खट्टर की ओर इशारा कर कहा कि इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए. सर मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. यह इनकरेक्ट है.

    इसके बाद सदन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को जया बच्चन ने कहा- नीरज या तो आप बोल लें या फिर मैं. इसके बाद सभापति ने कहा कि कई बार मैंने अपना इंट्रोडक्शन डॉ. सुदेश पति के रूप में दिया है. डॉ. सुदेश पति कई बार बोला है. सुदेश मेरी पत्नी का नाम है. इस पर जया बच्चन ने कहा कि सॉरी सर, मुझे पता नहीं था. इसके बाद सभापति ने कहा कि नीरज और आपकी, दोनों की छवि जबरदस्त है.

    Share:

    पड़ोसी ने किया डिफॉल्‍ट तो आपको नहीं मिलेगा लोन! वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

    Mon Aug 5 , 2024
    नई दिल्‍ली: अगर आपके पड़ोसी ने कर्ज लेकर बैंकों को पैसा नहीं लौटाया और डिफॉल्‍ट कर गया तो बैंक आपको भी लोन देने से इंकार कर सकते हैं. कम से कम संसद में उठे एक मुद्दे से तो यही लगता है. विपक्ष न इस बारे में संसद में मुद्दा उठाया तो इस पर वित्‍तमंत्री निर्मला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved