इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) ग्रामीण अंतर्गत इंदौर जिले (Indore District) में स्वच्छता के सभी घटकों की पूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर ग्राम पंचायतों में कार्य किए जा रहे हैं। जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (Swachh Survekshan Rural) 2021 की भी तैयारी की रही है, जिसमें जिले के कई गांंव न.1 आने की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। गांवों में स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सबसे स्वच्छ गांव और मोहल्ले का चयन कर अभियान में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को इनाम दिया जाएगा।
कैलेंडर भी जारी होगा
दिवाली (Diwali) के 2 दिन पूर्व आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छ दिवाली (Swachh Diwali) मनाया जाना है। इसी के साथ जिले से आगामी 2 माह का स्वच्छता कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार गांवों में स्वच्छता पर गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
गांव को नंबर 1 लाने के लिए सक्रिय
जि़ला पंचायत सीईओ हिमांशुचन्द्र (District Panchayat CEO Himanshu Chandra) और परियोजना अधिकारी मुकेश वर्मा (Project Officer Mukesh Verma) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में जिले को न.1 बनाए जाने के लिये सभी घटकों पर काम करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गांव की स्वच्छता का आकलन कर अपना फीडबैक दर्ज करवाकर अपने गांव और जिले को स्वच्छता में न.1 बनाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved