• img-fluid

    भीषण गर्मी से जूझ रहा MP का यह जिला, तीखे तेवर दिखा रहा सूरज

  • May 28, 2024

    राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान से सटे राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में भी सूरज के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं, जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राजगढ़ में इस बार नौतपा के दिनों में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजगढ़ में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है. राजस्थान से लगे राजगढ़ (Rajgarh adjacent to Rajasthan) में ऐसा लग रहा है जैसे मानों आसमान से आग बरस रही हो.

    भीषण गर्मी के चलते सड़के सुनसान नजर आ रही हैं. राजगढ़ की सड़कें सुबह 11 बजे के बाद से ही सुनसान नजर आ रही है, मानों जैसे शहर में लॉकडाउन लगा हो. ऐसे में लोग घरों में ही ज्यादा नजर आ रहे हैं. वहीं राजगढ़ जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण लू का अलर्ट भी जारी किया गया है.


    लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों का जीना फिलहाल मुश्किल हो रहा है. राजगढ़ के लोगों का कहना पहली बार इस तरह की गर्मी देख रहे है, जिसकी वजह से सभी काम प्रभावित हो रहे है. वहीं मौसम विभाग ने राजगढ़ में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, दोपहर के वक्त में जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी.

    Share:

    दिल्ली में प्रचंड गर्मी, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, पारा 50 के करीब पहुंचा

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू का दौर (extreme heat and heat waves) बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan) में हीटवेव कहर बरपा रही है. दिल्ली में गर्मी का सौ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved