img-fluid

नीति आयोग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आया MP का ये जिला

March 04, 2023

दमोह: देश के नीति आयोग (policy commission) ने जारी की रैंकिंग में एक बार फिर मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) ने बाजी मारी है. नीति आयोग की रैंकिंग में दमोह देश भर में दूसरे स्थान पर आया है. ये उपलब्धि नीति आयोग द्वारा चयनित किये गए आकांक्षी जिलों में दमोह को हासिल हुई है. दरअसल, नीति आयोग ने देश भर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों (NITI Aayog Aspirational Districts) में शामिल किया है औऱ इन जिलों में स्वास्थ्य शिक्षा सिंचाई विकास (Health Education Irrigation Development) जैसे क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत काम किये जा रहे हैं. बता दें कि दमोह लगातार इन क्षेत्रों में काम कर रहा है औऱ आयोग की मंशा के मुताबिक जिले में काम किये जा रहे हैं. नीति आयोग इन जिलों की प्रगति रिपोर्ट जारी करता है और इस बार फिर दमोह देश में दूसरे और एम पी में पहले स्थान पर आया है.


इस शानदार प्रर्दशन को लेकर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य (Collector S Krishna Chaitanya) ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में चल रहे काम संतोषजनक हैं और यहां की मशीनरी बेहतर काम कर रही है. जिस वजह से ये उपलब्धि हासिल हो रही है. जिन क्षेत्रों में बेहतर काम किया गया उसकी भी जानकारी दी.

बता दें कि नीति आयोग के तहत आकाक्षीं जिले में रैंक जारी की गई हैं. इनमें हेल्थ एंड न्यूट्रीशन में स्कोर दिसम्बर 84.6 और जनवरी में 85.2 रहा. इसी प्रकार एजुकेशन में दिसम्बर 73.4 और जनवरी में 73.4 रहा. इसी प्रकार एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स में दिसम्बर 34.7 और जनवरी में 35.2 रहा. इसी प्रकार फायनेसियल इन्क्लूशन एंड स्किल डेपलेपमेंट में दिसम्बर 32 और जनवरी में 49.6 रहा तथा बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में दिसम्बर 84.9 और जनवरी में 85 रहा.

 

Share:

Holi 2023: होली की रात इन उपायों को करने से दूर होती है परेशानियां

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली: होली (Holi 2023) का त्योहार बहुत भी शुभ और लाभकारी (auspicious and beneficial) माना जाता है. फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि (full moon date) पर पड़ने वाला यह त्योहारा 08 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. माना जाता है कि होली (Holi २०२३ ) के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved