नई दिल्ली: हर साल आम आदमी को बजट से कई उम्मीद रहती हैं और इस साल का बजट 2023 आने में अब बहुत ही कम दिन बचे हैं. निर्मला सीतारमण के पिटारे से निकलने वाला इस साल का बजट आम आदमी के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन बजट आने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए.
वित्त मंत्रालय ने 2021 में एक ऐसा Mobile App लॉन्च किया था जिसपर आपको बजट से जुड़ी हर जानकारी आसानी से मिल जाएगी. लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि क्या आप इस ऐप से जुड़ी खासियतों के बारे में वाकीफ हैं? अगर नहीं, तो हम आज आप लोगों को बताने जा रहे है कि आखिर सरकार का ये ‘डिजिटल बाबू’ यानी Union Budget App कैसे आपकी बजट से जुड़े हर सवाल का जवाब देगा.
इन भाषाओं में मिलेगी आपको बजट की हर जानकारी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को Budget 2023 पेश करने वाली हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बजट 2023 पेश होने के बाद आप लोग इस ऐप के जरिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पढ़ पाएंगे. इस ऐप को लाने के पीछे सरकार का मकसद यह था कि आम जनता तक बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्ध हो. बता दें कि इस ऐप को National Informatics Centre द्वारा डेवलप किया गया है.
Union Budget Mobile App की खासियत
अगर आप लोग भी Budget 2023 के आने से पहले 2021-2022 और 2022-2023 के बजट से जुड़ी अगर कोई भी जानकारी चाहते हैं तो बता दें कि इस ऐप में आपको पिछले दो सालों के बजट से जुड़ी हर एक डीटेल आसानी से मिल जाएगी.
कहां से डाउनलोड कर सकते हैं Union Budget 2023 App?
अगर आप लोग भी इस सरकारी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store पर इस ऐप को सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, Apple iPhone यूजर्स अपने डिवाइस में मौजूद एप स्टोर पर जाकर इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved