img-fluid

सरलता से वजन घटाने में मदद करेगी ये डाइट

December 26, 2020

आधुनिक समय में लोग मोटापे से परेशान हैं। इससे निजात पाने के लोग नाना प्रकार के जतन करते हैं। कुछ लोग डाइटिंग करते हैं, तो कुछ लोग फास्टिंग करते हैं। वहीं, कुछ लोग घंटों जिम में वर्कआउट करते हैं। हालांकि, वजन घटाने के लिए कैलोरीज पर ट्रिगर करना अनिवार्य है। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए डाइट में कम कैलोरीज लेनी चाहिए।

साथ ही रोजाना वर्कआउट जरूरी है। इसमें ब्रिस्क वाकिंग, सीढ़ी चढ़ना (Climbing),साइकिलिंग प्रमुख हैं। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और नाना प्रकार के जतन कर चुके हैं। इसके बावजूद वजन कंट्रोल करने में मदद नहीं मिली है, तो आप जोन डाइट का सहारा ले सकते हैं। यह एक ऐसी डाइट है, जिससे न केवल बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि इस डाइट के सेवन से आप हमेशा फिट रह सकते हैं। अगर आपको जोन डाइट के बारे में नहीं पता है, तो आइए जानते हैं-

जोन डाइट क्या है
विशेषज्ञ जोन डाइट में अनुपात 4:3:3 यानी कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले 40% कार्ब , 30% प्रोटीन और 30% फैट को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। वहीं, कार्ब्स में लीन प्रोटीन और मोनोअनसैचुरेटेड फैट लें। इस डाइट के सेवन से सूजन कम होने लगती है। साथ ही बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कई बीमारियों में जोन डाइट दवा समान है।

डाइट प्लान
जोन डाइट में दिन में पांच बार खाने की अनुमति होती है। इसमें तीन बार भोजन और दो बार नाश्ते कर सकते हैं। हालांकि, खाने के बीच बड़ा अंतराल नहीं होना चाहिए। व्यक्ति डाइट में चिकन, मछली, अंडे का सफेद भाग, कम वसा वाले डेयरी और टोफू, सब्जियां और सीमित मात्रा में फल, जैतून का तेल, एवोकैडो या बादाम आदि चीज़ों का सेवन कर सकता है। चाय और कॉफ़ी कम पीने की सलाह दी जाती है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति में डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Realme X7 Pro स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द होगा लांच, देखें कीमत व फीचर्स

Sat Dec 26 , 2020
Realme X7 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज़ पर लाइव हुआ है, जो कि इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा करता है। यह स्मार्टफोन इससे पहले चीन में लॉन्च हो चुका है, वहीं पिछले हफ्ते इसे ताइवान में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके साथ Realme 7 5G स्मार्टफोन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved