कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के मध्य कैलिफोर्निया (California) के समुद्र की गहराई में एक अजीबो-गरीब मछली(weird fish) मिली है जो अपनी आंखों की बजाए माथे से देखकर काम करती है. इस मछली की अनेक तस्वीरें मोंटेरे बे एक्वेरियम रिसर्च इंस्टीट्यूट Monterey Bay Aquarium Research Institute (MBARI) के रोबोट (Robot) रोवर डॉक रिकेट्स (rover dock rickets) द्वारा कैप्चर की गई हैं. यह कई महीनों से समुद्री गहराई (sea depth) में घाटियों में जीवों के बारे में खोज कर रहा है. इस रोवर (rover) में शक्तिशाली कैमरे लगे हुए हैं जिनकी मदद से एचडी क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो लिए जा सकते हैं. इस रोबोट में एलईडी लाइट्स(LED lights in robot) भी लगी हुई हैं जिससे कम रोशनी या अंधेरे में भी शूटिंग हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved