• img-fluid

    इस समुद्री मछली के माथे पर लगा है ये यंत्र, नहीं बच पता कोई शिकार, जानें क्‍या है खासियत

  • December 14, 2021

    कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के मध्‍य कैलिफोर्निया (California) के समुद्र की गहराई में एक अजीबो-गरीब मछली(weird fish) मिली है जो अपनी आंखों की बजाए माथे से देखकर काम करती है. इस मछली की अनेक तस्‍वीरें मोंटेरे बे एक्वेरियम रिसर्च इंस्टीट्यूट Monterey Bay Aquarium Research Institute (MBARI) के रोबोट (Robot) रोवर डॉक रिकेट्स (rover dock rickets) द्वारा कैप्चर की गई हैं. यह कई महीनों से समुद्री गहराई (sea depth) में घाटियों में जीवों के बारे में खोज कर रहा है. इस रोवर (rover) में शक्तिशाली कैमरे लगे हुए हैं जिनकी मदद से एचडी क्‍वालिटी की तस्‍वीरें और वीडियो लिए जा सकते हैं. इस रोबोट में एलईडी लाइट्स(LED lights in robot) भी लगी हुई हैं जिससे कम रोशनी या अंधेरे में भी शूटिंग हो सकती है.



    समुद्री जीव शोधकर्ताओं (marine life researchers) ने बताया कि यह अजीबो गरीब मछली, सेटोमिमिडे परिवार की सदस्य है. यह गहरे समुद्र में कशेरुकियों का एक समूह है. उन्‍होंने बताया कि यह जीव व्हेल शार्क से संबंधित नहीं हैं, लेकिन दोनों के बीच एक बड़ी समानता है कि दोनों एक मुंह एक जैसा है और दोनों अपने शिकार को खाने के लिए एक जैसे तरीका अपनाती हैं.
    समुद्री जीवविज्ञानी अभी भी इस पर रिसर्च कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि समुद्र के नीचे की दुनिया अपने आप के अद्भुत ज्ञान को अभी छिपाए हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि इस गहराई में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में आम आदमी तक बहुत कम जानकारियां हैं. इनमें से कुछ को तो मानव ने देखा तक नहीं था.
    शोधकर्ताओं ने मोंटेरे बे में 2,000 फीट से अधिक नीचे पाई गई इस बर्रेली मछली की एक क्लिप साझा की है. ऐसा लगता है कि जैसे यह किसी ट्रांसपेरेंट सेलफोन जैसी है. इसके सभी अंग साफ देखे जा सकते हैं. शरीर में हरे रंग के लेंस इसे बायोलुमिनसेंस को पहचानने में भी मदद कर सकते हैं.

    Share:

    तिकुनिया हिंसा कांड : जांच टीम ने घटना को सोची समझी हत्या की साजिश बताया, आरोपी आज होंगे कोई में पेश

    Tue Dec 14 , 2021
    लखीमपुर खीरी । हाई प्रोफाइल तिकुनिया हिंसा कांड (High Profile Tikunia Violence Case) में तीन महीने बाद बड़ा फेरबदल सामने आया है। जांच टीम ने मामले में नई धाराएं बढ़ाते हुए मामले को दुर्घटना (Accident) का नहीं बल्कि सोची समझी हत्या (murder) की साजिश बताया है। अब तक एसआईटी एक्सीडेंटल केस के साथ ही विकल्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved