• img-fluid

    इस दिन है बसंत पंचमी, राशि के अनुसार करें ये काम, ज्ञान और बुद्धि का होगा विकास

  • January 31, 2022

    नई दिल्‍ली. बसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती की उपासना के लिए श्रेष्ठ माना गया है. साल 2022 में बसंत पंचमी 5 फरवरी, शनिवार(Saturday) के दिन पड़ रही है. इस दिन मां सरस्वती की उपासना के बुद्धि और ज्ञान (wisdom and knowledge) का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में जानते हैं कि बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा(Saraswati Puja) के दिन राशि के अनुसार क्या करना अच्छा रहेगा.

    मेष (Aries):
    सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती कवच का पाठ करें. इससे बुद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही काम में एकाग्रता आती है.

    वृषभ (Taurus):
    देवी सरस्वती(Saraswati) को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं. साथ ही सफेद फूल भी अर्पित करें. ऐसा करने से ज्ञान में वृद्धि होगी.

    मिथुन (Gemini):
    बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग की कलम अर्पित करें. साथ ही ऐसा करते वक्त उनसे अपनी मनोकामना कहें.

    कर्क (Cancer):



    सरस्वती पूजा के अवसर पर माता को खीर का भोग अर्पित करें. जो लोग संगीत की विधा से जुड़े हैं, उनके लिए ऐसा करना लाभकारी होगा.

    सिंह (Leo):
    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन करते वक्त गायत्री मंत्र का कम से कम 27 बार जाप करें. जितना अधिक कर सकते हैं, उतना लाभकारी रहेगा. ऐसा करने से विदेश में पढ़ाई करने वालों की मनोकामनी पूरी होगी.

    कन्या (Virgo): बसंत पंचमी के दिन छोटे बच्चों को पढ़ाई की सामग्री भेंट करें. ऐसा करने से पढ़ाई में आ रही बाधा दूर होती है.

    तुला (Libra):
    बसंत पंचमी के दिन किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्र दान स्वरूप दें. छात्र ऐसा करते हैं तो उन्हें वाणी की समस्या दूर होती है.

    वृश्चिक (Scorpio):
    बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करें. साथ ही माता की पूजा के बाद उन्हें लाल रंग की कलम अर्पित करें. ऐसा करने से याद्दाश्त संबंधी समस्या दूर होती है.

    धनु (Sagittarius):
    सरस्वती पूजा के दिन माता को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. इससे निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. साथ ही उच्च शिक्षा की कामना पूरी होती है.

    मकर (Capricorn):
    बसंत पंचमी के दिन निर्धन व्यक्ति को सफेद रंग का अनाज दान दें. ऐसा करने से बुद्धि में विकास होता है.

    कुंभ (Aquarius):
    बसंत पंचमी के दिन गरीब बच्चों में स्कूल बैग या अन्य पढ़ाई लिखाई की चीजों का दान करें. इससे मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है.

    मीन (Pisces):
    सरस्वती पूजा के दिन कन्याओं को पीले रंग के कपड़े दान दें. ऐसा करने से करियर में आने वाली समस्या का समाधान होता है.

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    इस हसीना पर सारी दौलत लुटाने को तैयार हैं Kapil Sharma, लाइव शो में किया ऐलान

    Mon Jan 31 , 2022
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ भी पहुंच गई हैं. इस दौरान फिल्म के को-स्टार्स अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य कारवा और डायरेक्टर शकुन बत्रा भी दीपिका के साथ नजर आए. शो का एक प्रोमो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved