भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी 3 सितंबर, 2021 को मानई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) जी और देवी लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (worship) करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अजा एकादशी व्रत से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है। इस व्रत को जो करता है, वह अंत में सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णु लोक को जाता है।
अजा एकादशी की व्रत विधि (Aja Ekadashi Vrat Katha)
अजा एकादशी का व्रत करने वालों को व्रत का संकल्प लेने से पहले सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके व्रत का संकल्प ले लेना चाहिए। इसके बाद पूजा स्थल की सफाई आदि करें और वहां भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां (Lakshmi Maa) की मूर्ति स्थापित करें। भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें और व्रत कथा करें। प्रसाद में चरणामृत दें। अजा एकादशी के दिन निर्जला व्रत किया जाता है। इस दिन पूरा दिन निराहार रहते हुए शाम के समय फलाहार किया जाता है। एकादशी के अगले दिन साधु संतों को भोजन कराकर दक्षिमा देकर खुद भोजन करना चाहिए।
अजा एकादशी शुभ मुहूर्त-
2 सितंबर को एकादशी तिथि सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो कि 3 सितंबर की सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। व्रत पारण का समय 4 सितंबर, शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।
अजा एकादशी पूजा विधि (Aja Ekadashi Pujan Vidhi)
अजा एकादशी का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन मंदिर में साफ-सफाई करके दीप जलाएं। इसके बाद भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें। पुष्प और तुलसी अर्पित करने के बाद भगवान विष्णु जी की आरती करें। विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी मां की भी पूजा करनी चाहिए। भगवान को सात्विक चीजों का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग स्वीकार नहीं करते। इस दिन ज्यादा से ज्यादा भगवान का ध्यान करना चाहिए।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved