नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद अब एक और अजीबोगरीब बीमारी सामने आई है. इस बीमारी का नाम सिल्वर लीफ है, जिससे एक भारतीय किसान संक्रमित हुआ है. ये बीमारी पौधों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, मशरूम का उत्पादन करने वाले 61 वर्षीय किसान को फ्लू जैसे लक्षण हो रहे थे. पिछले हफ्ते ही कैंडिडा ऑरिस फंगस को लेकर अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों की और से चेतावनी जारी की गई थी. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यह बीमारी हाल के वर्षों मेंतीन गुणा तक बढ़ी है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम के बारे में तब पता चला, जब सर्जन्स ने पस सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा. रिपोर्ट्स की मानें तो सिल्वर लीफ बीमारी पौधों को संक्रमित करती है, जिससे पौधों के पत्तों का रंग बदलने लगता है. ऐसा माना जा रहा है कि मोल्ड्स, यीस्ट और मशरूम के साथ संपर्क बनाने के कारण ये शख्स बीमार हुआ है. मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, ये शख्स पौधों में मिलने वाले कई तरह के फंगस के संपर्क में आया था. ये बीमारी हेल्दी लोगों को भी आसानी से चपेट में ले सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को लंबे समय से निगलने में दिक्कत हो रही थी. उसे लगातार थकान और आवाज भारी होने जैसी समस्याएं हो रही थीं. मरीज को इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए तीन महीनों का समय लग गया. हालांकि, मरीज को किसी तरह का कोई हेल्थ रिस्क नहीं था. मरीज का चेस्ट एक्स रे भी करवाया गया, जिसका रिजल्ट नॉर्मल था.हालांकि, सीटी स्कैन से पता चला कि व्यक्ति की गर्दन में पैराट्रैकियल संक्रमण है.
यह बीमारी इसके संपर्क में आने वाले 60 फीसदी लोगों को मार सकती हैं. मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने केस पेपर्स WHO को भी भेजे. मरीज के शुरुआती स्कैन में विंड पाइप (श्वास नली) संक्रमण का संकेत मिला था. लोकल शोधकर्ताओं ने इसे कोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम का नाम दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved