नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत बेहद खराब हुई है। चार बार की चैंपियन और गत विजेता चेन्नई को शुरू के तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है और लगातार संघर्ष करते दिख रही है। टीम पहली बार नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही है लेकिन उसका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। रविवार को उसे पंजाब किंग्स के हाथों 54 रन से हार झेलनी पड़ी।
चेन्नई के लिए इस बार उसके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से फेल रहे हैं। पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज इस सीजन के शुरू के तीन मैच में अभी तक सिर्फ दो रन ही बना पाए हैं। उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा सीएसके को भुगतना पड़ रहा है और उसकी बल्लेबाजी संघर्ष करती दिख रही है।
रविंद्र जडेजा ने हालांकि लगातार तीसरी हार के बाद भी अपने इस सलामी बल्लेबाज का बचाव किया है और आगे के लिए उसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि टीम आगे भी ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन करती रहेगी।
गायकवाड़ के प्रदर्शन और फॉर्म पर सीएसके के कप्तान ने कहा, “हमें उसका आत्मविश्वास बढ़ाना होगा, हमें उसका समर्थन करना होगा। हम सभी जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी है। हम बिल्कुल उसके साथ खड़े हैं और वह जरूर वापसी करेगा।”
चेन्नई के लिए आईपीएल में यह पहली बार है जब वह अपने शुरू के तीनों मैच हारी है। रविवार को भी पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए और जवाब में चेन्नई की टीम 126 रन पर ही सिमट गई। सीएसके को अब अगला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved