img-fluid

भारत के खिलाफ WTC Final में नर्वस हो गया था ये क्रिकेटर, खुद को बाथरूम में किया बंद

June 29, 2021

लंदन: भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) मुकाबले के अंतिम दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुए तनाव और घबराहट ने तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को बाथरूम (Bathroom) में छिपने के लिए मजबूर कर दिया था.

WTC Final में नर्वस हो गए थे जैमिसन
फाइनल में अपने सात विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच रहे काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही टीवी पर मुकाबला देख रहा थे, लेकिन वह तब काफी घबराए हुए थे. काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने ‘गोल्ड एएम’ पर ‘कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ को बताया, ‘मैच देखते हुए यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं.’

जैमिसन ने खुद को बाथरूम में किया बंद
जैमिसन ने कहा, ‘हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर देख रहे थे. टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी (कुछ सेकेंड) देरी से हो रहा था. मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो. वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी.’ कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रोस टेलर ने हालांकि 139 रन के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को आठ विकेट की जीत दिला दी. केन विलियमसन ने कहा, ‘यह देखना काफी मुश्किल था. मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था, बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव भरा था.’

जीत का जश्न मनाने के लिए समय नहीं मिला
लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लेकिन केन और रॉस का मैदान पर होना अच्छा था. हमारे दो सबसे महान बल्लेबाजों ने वास्तव में स्थिति को नियंत्रित किया और अपना काम पूरा किया.’ जैमिसन को हालांकि इस जीत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, क्योंकि फाइनल के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना पड़ा. इस बार अपनी काउंटी टीम सर्रे के लिए.

Share:

मॉडर्ना की वैक्सीन को डीसीजीआई ने दी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी

Tue Jun 29 , 2021
अब भारत में कर सकेगी आयात नई दिल्ली। मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन (Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल (Emergency use) की मंजूरी दी गई है। इससे पहले कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक V के बाद मॉडर्ना चौथी वैक्सीन है जिसे भारत में मंजूरी मिली है। मुंबई स्थित फार्मा कंपनी सिप्ला ने भी मॉडर्ना वैक्सीन के इम्पोर्ट और मार्केट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved