नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर माइकल स्लेटर को दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है। 51 वर्षीय स्लेटर घरेलू हिंसा के आरोपों के चलते दो महीने पहले अक्तूबर के महीने में भी गिरफ्तार हुए थे। हालांकि, उस समय उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को उन्हें फिर से कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि माइकल स्लेटर को बुधवार की सुबह दूसरी बार गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के बाद उन्होंने कथित तौर पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, जिसे एक संभावित हिंसा आदेश या एवीओ के रूप में जाना जाता है। उन्हें सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत देने से इन्कार कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय पर एक एवीओ (Apprehended Violence Order) में निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, ‘खतरे/उत्पीड़न/अपमान’ के लिए कैरिज सर्विस का उपयोग करने और जमानत का उल्लंघन करने का आरोप है। यह समान कैरिज सेवा शुल्क का पालन करता है – जो फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न या पीछा करने से संबंधित हो सकता है।
गौरतलब है कि स्लेटर को पहली बार 12 अक्तूबर को घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्लेटर के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब एक दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। उन्होंने 2004 के संन्यास लेने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 74 मैचों में 14 शतकों की मदद से 5312 रन बनाए जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में भी 42 मैचों में 987 रन बनाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved