img-fluid

Virat Kohli को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये क्रिकेटर, ये थी वजह

January 21, 2022

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के अलावा कई विवादों में रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक बर्ताव के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था.

कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने ये बात फाक्स स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के दौरान एड कॉवन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच टकराव हुआ था. एड कॉवन के मुताबिक कोहली ने उन्हें कुछ बेहद अनुचित शब्द कहे थे, जिसके लिए वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे.


बेहद अनुचित था कोहली का बर्ताव
एड कॉवन ने कहा, ‘उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था. एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित, लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है. जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने कहा, ‘उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे घोंपकर मार दूं. कॉवन ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं. मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है.’

Share:

LG ने नहीं दी Weekend Curfew हटाने की मंजूरी, ऑफिस में 50% क्षमता के साथ काम करने पर सहमति जताई

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने के लिए एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को प्रस्ताव भेजा था. एलजी हाउस ने निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर सहमति जताई है. लेकिन सुझाव दिया है कि वीकेंड कफ्यू और बाजारों को खोलने को लेकर यथास्थिति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved