img-fluid

इस क्रिकेटर ने लगाया पुलिस अधिकारी पर पंच मारने का आरोप

January 28, 2022

नई दिल्‍ली। क्रिकेट मैच (cricket match) के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होना कोई नई बात नहीं है, चोट लगती रहती है, लेकिन अगर मैच के दौरान किसी से लड़ाई या हाथापाई (mayhem) हो जाए तो इस बात का मलाल जिदंगीभर रहता है कि उस दौरान उसे व्‍यक्ति ने हमारे साथ दुर्व्‍यहार किया था। ऐसी ही घटना एक प्‍लेयर के साथ घटी है। दिल्ली में एक नेशनल और आईपीएल (IPL) क्रिकेटर के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। उस अधिकारी ने क्रिकेटर के चेहरे पर एक मुक्का भी मारा, जिससे आंख फूटने से बच गई। यह दावा खुद क्रिकेटर विकास टोकस ने किया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत भी की है, हालांकि अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।



बता दें कि विकास टोकस ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ की है। शिकायत में विकास ने कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट भी की। इसमें उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है, यहां तक कि आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई है। मीडिया खबरों के अनुसार विकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायती मेल किया, जिसमें कहा कि ‘यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है. मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूं। उस विशेष दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है।अउस दिन एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई। आईपीएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी सेंड किया। विकास ने मेल में कहा, ‘मैं निवेदन करता हूं कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें, क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं।’

Share:

एक दिन में दुनिया के 10 हजार संक्रमितों की मौत, ब्रिटेन में पाबंदियों में ढील, 35.13 लाख नए मामले दर्ज

Fri Jan 28 , 2022
एजेंसी। विश्व में बीते दिन जहां कोरोना के 35.13 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं 10,316 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच, ब्रिटेन ने मास्क समेत अधिकांश कोरोना प्रतिबंध हटा लिए हैं। स्कॉटलैंड, वेल्स व उत्तरी आयरलैंड ने भी पाबंदियों में ढील दी है। पूरी दुनिया में पिछले दो वर्ष में कुल संक्रमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved