img-fluid

इस्लामिक नहीं रहेगा ये देश, संविधान में होने जा रहा बदलाव

June 25, 2022


नई दिल्ली: उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में नए संविधान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए बाकायदा मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसके बाद अब राष्ट्रपति कैस सैयद ने कहा है कि नए संविधान में ट्यूनीशिया का राजकीय धर्म इस्लाम नहीं रहेगा. बता दें कि ट्यूनीशिया में 25 जुलाई को जनमत संग्रह होने जा रहा है.

राष्ट्रपति सैयद ने कहा, हम एक ऐसे स्टेट की बात नहीं कर रहे हैं जिसका धर्म इस्लाम है लेकिन हम एक राष्ट्र की बात करेंगे जिसका धर्म इस्लाम है और नेशन, स्टेट से अलग होता है. सैयद कहना चाह रहे हैं कि ट्यूनीशिया का कोई राजकीय धर्म नहीं होगा लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर धर्म इस्लाम है.

सैयद इसे ट्यूनीशिया में राजनीतिक व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में एक कदम बता रहे हैं. हालांकि, उनके इस कदम को प्रतिद्वंद्वी इस्लामिस्ट पार्टियों को कमजोर करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है.

ट्यूनीशिया में नए संविधान का मसौदा तैयार करने वाले नेशनल कंसल्टेटिव कमिशन के समन्वयक सादेक बेलैद ने समाचार एजेंसी एएफपी को एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस्लामिक पार्टियों को चुनौती देने के लिए संविधान के नए मसौदे से इस्लाम से जुड़े सभी संदर्भ हटा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति सैयद को जो मसौदा सौंपेगे, उसमें ऐसा कोई संकेत नहीं होगा जिससे लगे कि ट्यूनीशिया का स्टेट रिलीजन इस्लाम है.


सैयद को सोमवार को नए संविधान का मसौदा सौंपा गया और ऐसी संभावना है कि वह 25 जुलाई को होने वाले जनमत संग्रह से पहले इसे मंजूरी दे सकते हैं. बता दें कि एक साल पहले 25 जुलाई को ही राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में सभी कार्यकारी शक्तियों को नियंत्रित करने का आदेश दिया था.

ट्यूनीशिया के 2014 के संविधान की जगह लेगा नया संविधान
ट्यूनीशिया के 2014 के संविधान के अध्याय-1 के पहले अनुच्छेद में कहा गया है कि ट्यूनीशिया एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है और इस्लाम इसका धर्म और अरबी इसकी भाषा है. यह गणतंत्र राष्ट्र है.

ट्यूनीशिया का नया संविधान 2014 के इसी संविधान की जगह लेगा. विपक्ष और मानवाधिकार संगठनों ने राष्ट्रपति सैयद पर ऐसे संविधान को मंजूरी देने की कोशिश करने का आरोप लगया है, जिसे उनकी महत्वकांक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है.

वहीं, नए संविधान में अपनाई जाने वाली सरकारी प्रणाली के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति सैयद ने कहा, मामला राष्ट्रपति या संसदीय प्रणाली का नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि संप्रभुता लोगों के लिए है और बाकी सब कार्यपालिका का काम है. संविधान में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कामकाज का उल्लेख किया गया है.

Share:

गुप्त नवरात्रि इस दिन से शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: नवरात्रि वर्ष में चार बार मनाई जाती है. दो बार गुप्त नवरात्रि और दो बार सामान्य नवरात्रि. चैत्र और आश्विन नवरात्रि ज्यादा प्रसिद्ध हैं. जबकि माघ और आषाढ़ में आने वाली गुप्त नवरात्रि के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. गुप्त नवरात्रि, गोपनीय साधनाओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved