img-fluid

Taliban के खिलाफ कुछ बड़ा सोच रहे ये देश, जॉनसन ने की PM Modi से बात

October 12, 2021

लंदन। अफगानिस्तान(Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान (Taliban) के खिलाफ कोई बड़ा प्लान बन रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (PM Narendra Modi) सोमवार को बातचीत की. फोन पर हुई इस बातचीत में भारत-ब्रिटेन व्यापार, रक्षा वार्ता की समीक्षा और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ तालिबान पर भी चर्चा हुई. बता दें कि तालिबान(Taliban) को अब तक मान्यता नहीं मिली है. भारत(India) और ब्रिटेन (Britain) भी पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं.



Corona पर भी हुई चर्चा
बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि यूके के ‘भारतीय टीके को प्रमाणित करने’ के कदम का दोनों पक्षों ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री जॉनसन (PM Johnson) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सतर्कतापूर्वक तरीके से शुरू करने के महत्व पर चर्चा की. गौरतलब है कि वे लोग जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है, उन्हें सोमवार से ब्रिटेन की यात्रा पर जाने पर 10 दिन तक क्वारंटीन में नहीं रहना होगा.

Climate Change का मुद्दा उठा
‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि ब्रिटेन का भारतीय टीके को प्रमाणित करना, इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है. दोनों नेताओं ने तालिबान के मुद्दे पर साझे अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी सहमति व्यक्त की. ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से पत्रकारों के साथ साझा किए गए बयान के अनुसार, पीएम जॉनसन और PM Modi ने ग्लासगो में आगामी ‘कॉफ्रेंस ऑफ दी पार्टीज’ (कॉप)-26 के संदर्भ में ब्रिटेन-भारत संबंधों की मजबूती और जलवायु कार्रवाई पर भी चर्चा की.

रोडमैप पर प्रगति का स्वागत
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बात की. वे तालिबान के साथ एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की जरूरत पर सहमत हुए और उन्होंने देश में मानवाधिकारों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्रियों ने 2030 रोडमैप पर हुई प्रगति का स्वागत किया. इस पर मई में जॉनसन और मोदी द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी.

PM Modi ने किया ट्वीट
इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात करके खुशी हुई. हमने भारत-ब्रिटेन एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई और ग्लासगो में होने वाले कॉप-26 को लेकर भी बात की. इसके अलावा अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए. ब्रिटेन द्वारा जारी बयान के अनुसार, जॉनसन ने आगामी कॉप 26 शिखर सम्मेलन से पहले जलवायु परिवर्तन पर ठोस प्रगति करने के महत्व को रेखांकित किया.

Share:

इस लड़की ने अपने Boyfriend के पिता से कर ली शादी, वजह जान आप भी जाएंगे चौंक

Tue Oct 12 , 2021
लंदन। ब्रिटेन (Britain) से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिस पर पहली बार में यकीन करना मुश्किल है. इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशायर (English County Gloucestershire) में रहने वाली एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के पिता से ही शादी रचा(Married to Boyfriend’s father) ली, क्योंकि बॉयफ्रेंड उसकी मां को लेकर भाग गया था. अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved