नई दिल्ली। मध्य अमेरिका (Central America) में स्थित देश अल सल्वाडोर (El Salvador) ने दुनिया की पहली ‘बिटकॉइन सिटी’ (Bitcoin City) बनाने की योजना बनाई है. इस बिटकॉइन सिटी (Bitcoin City) शुरुआती दौर में बिटकॉइन(Bitcoin) के बॉन्डस से फाइनेंस किया जाएगा. इस शहर में वह सबकुछ होगा, जोकि आप सोच सकते हैं, जैसे कि रिहायशी इलाका, कमर्शियल एरिया, तमाम तरह की सर्विसेज़, म्यूजियम, इंटरनेटमेंट के साधन, एयरपोर्ट, पोर्ट, रेल इत्यादी सबकुछ. इसकी घोषणा अल सल्वाडोर के प्रेसीडेंट (राष्ट्राध्यक्ष) नायिब बुकेले (President of El Salvador Nayib Bukele) ने लेटिन अमेरिकन बिटकॉइन एंड ब्लॉकचेन कॉन्फ्रेंस (Latin American Bitcoin and Blockchain Conference) में की.
बिटकॉइन की प्रोमोशन के लिए एक सप्ताह तक चले इस प्रोग्राम में बुकेले ने कई तरह की लुभावनी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि ला यूनियन (La Union) के पूर्वी क्षेत्र में ज्वालामुखी (वॉलकैनो) से जियोथर्मल पावर सप्लाई होगी. इस सिटी में केवल वेल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) ही लगेगा, इसके अवाला कोई दूसरा टैक्स नहीं लागू नहीं होगा. कोई इनकम टैक्स (Income Tax), कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tex), प्रॉपर्टी टैक्स (Property tax) या पेरोल टैक्स (Payroll tax) नहीं लगेगा.
बिटकॉइन को बनाया लीगल टेंडर
बता दें कि अल सल्वाडोर ने दो दशक तक यूएस डॉलर (US dollar) का इस्तेमाल किया और बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने वाली ये दुनिया का सबसे पहला देश बना. अल सल्वाडोर में कुछ बिजली जियोथर्मल प्लान्ट से सप्लाई होती है, जिसे कि टैकपा वॉलकैनो (Tecapa volcano) द्वारा फीड किया जाता है. प्रेजीडेंट बुकेले ने कहा कि जब तक नए Conchagua पावर्ड जियोथर्मल प्लान्ट नहीं बन जाता, तब तक सिटी को Tecapa प्लान्ट से ही बिजली सप्लाई की जाएगी.
शहर का एरियल व्यू होगा बिटकॉइन जैसा
बुकेले ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में सूचना देते हुए कहा कि शहर का एरियल व्यू बिटकॉइन जैसा दिखेगा. वहीं इस बिटकॉइन सिटी में कॉमर्शियल और रेसीडेंशियर इमारतों के साथ एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही नायिब बुकेले ने कहा कि 2022 में अल सल्वाडोर में प्रारंभिक बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई है जो बिटकॉइन को लेकर चल रही योजनाओं का एक हिस्सा है.
अल सल्वाडोर में बनी इस बिटकॉइन सिटी को लेकर वहां के नागरिकों में काफी उत्साह देखा गया और कई तरह के ट्वीट भी किए गए. नायिब बुकेले भी इस बिटकॉइन सिटी का अनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्साहित दिखे और वहां के नागरिकों के साथ जश्न मनाते देखे गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved