img-fluid

दुनिया में इस देश में 2,437 टन Gold का भंडार, लेकिन सोने की एक भी खान नहीं

  • March 23, 2025

    नई दिल्‍ली । सोने (Gold) की कीमतें हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं और कई देशों के सेंट्रल बैंक (Central Bank) भारी मात्रा में अपने गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एक देश ऐसा भी है जिसके पास 2,437 टन सोने का भंडार तो है, मगर खुद उसकी जमीन में सोने की एक भी खान (gold mine) नहीं।

    फ्रांस में है दुनिया का चौथा बड़ा गोल्ड रिजर्व
    ये देश है फ्रांस, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व रखने वाला देश है। अमेरिका, जर्मनी और इटली के बाद फ्रांस के पास सबसे ज्यादा सोना जमा है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वह खुद सोने का उत्पादन नहीं करता। अब सवाल ये उठता है कि फ्रांस के पास इतना सोना आया कहां से?

    कैसे बनाई सोने में बादशाहत
    फ्रांस ने औपनिवेशिक दौर में अल्जीरिया, ट्यूनिशिया, मोरक्को, सेनेगल, माली, बुर्किना फासो, बेनिन, गिनी, आइवरी कोस्ट और नाइजर जैसे कई अफ्रीकी देशों पर कब्जा किया था। इस दौरान फ्रांस ने इन देशों से न सिर्फ सोना बल्कि तमाम बेशकीमती खनिज और संसाधन निकाले। हालांकि बाद में ये देश आजाद हो गए, मगर फ्रांस से इनका आर्थिक नाता अब भी बना हुआ है।


    फ्रांस ने क्या किया सौदा
    दरअसल, एक समझौते के तहत इन देशों के सेंट्रल बैंक को अपनी विदेशी मुद्रा का एक बड़ा हिस्सा फ्रांस में जमा रखना होता है। यानी, आज भी फ्रांस की तिजोरी में इन पूर्व उपनिवेशों की दौलत जमा है।

    दुनिया में कौन सबसे ज्यादा सोना निकालता है?
    अगर गोल्ड प्रोडक्शन की बात करें, तो चीन 2023 में 378.2 टन सोने के उत्पादन के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद रूस (321.8 टन), ऑस्ट्रेलिया (293.8 टन), कनाडा (191.9 टन), अमेरिका (166.7 टन), घाना (135.1 टन), इंडोनेशिया (132.5 टन), पेरू (128.8 टन), मैक्सिको (12.6 टन) और उज्बेकिस्तान (119.6 टन) का नंबर आता है।

    Share:

    कोई योग्यता के आधार पर नहीं कर रहा बात... वक्फ बिल पर बोले जगदंबिका पाल

    Sun Mar 23 , 2025
    डेस्क: वक्फ बिल को लेकर कई जगहों पर विरोध देखने को मिल रहा है. ये विरोध हर रोज बढ़ता ही जा रहा है एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का न्योता मुस्लिम संगठनों ने ठुकरा दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ 26 मार्च को AIMPLB बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved