img-fluid

इस देश ने दी भांग की खेती की परमीशन, ऐसा करने वाला बना एशिया का पहला देश

June 10, 2022


डेस्क: थाईलैंड गुरुवार को भांग (cannabis) की खेती को वैध करार देते हुए इसे गैरकानूनी धारा से मुक्त करने वाला एशिया का पहला देश बन गया. हालांकि, थाई स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चरनवीराकुल ने कहा कि अगर कोई शख्स इस दवा का उपयोग अधिक नशे के लिए करता पाया गया, तो उसके खिलाफ अभी भी कठोर सजा का प्रावधान होगा.

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया गया फैसला
एक इंटरव्यू में अनुतिन चरनवीराकुल ने कहा कि, भांग के उत्पादन को कानूनी बनाने और अपराध से मुक्त करने का कदम अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, लेकिन उन्होंने यह भी आगाह किया कि इसका मनोरंजन या नशे के लिए इस्तेमाल अभी भी अवैध है.

0.2 मात्रा के साथ होटल रेस्टरोरेंट और रेस्तरां में भी यूज की मंजूरी
उन्होंने बताया कि, गैर-अपराधीकरण के तहत मारिजुआना और भांग उत्पादों को उगाना और उनका व्यापार करना या बीमारियों के इलाज के लिए पौधे के कुछ हिस्सों का उपयोग करना अपराध नहीं होगा. उन्होंने ये भी बताया कि कैफे और रेस्तरां भी भांग से युक्त भोजन और पेय परोस सकते हैं, लेकिन उत्पादों में केवल 0.2 प्रतिशत से कम टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) होना चाहिए, जो पौधे का मुख्य मनो-सक्रिय यौगिक है. वहीं, अगर कोई नियम के विपरित जाकर इसका यूज करता है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत कठोर दंड, तीन महीने तक की कैद और सार्वजनिक रूप से भांग पीने के लिए 800 डॉलर का जुर्माने का प्रावधान अभी भी लागू रहेगा.


उपचार के लिए स्वागत, लेकिन नशे वालों के लिए जेल
अनुतिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “हमने हमेशा चिकित्सा उद्देश्यों और स्वास्थ्य के लिए भांग के अर्क और कच्चे माल के उपयोग पर जोर दिया है. हालांकि हम लोगों के मनोरंजन या नशे के लिए भांग के इस्तेमाल की मंजूरी कभी भी नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि, “थाईलैंड चिकित्सा उद्देश्यों के लिए भांग की नीतियों को बढ़ावा देगा. यदि पर्यटक चिकित्सा उपचार के लिए आते हैं या स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के लिए आते हैं तो किसी भी तरह की समस्या नहीं है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि वे थाईलैंड में जाकर भांग का जमकर सेवन कर सकते हैं तो वे गलत है.” मंत्री ने कहा कि ऐसे पर्यटकों का थाईलैंड में स्वागत नहीं है.

मंत्री को आय बढ़ने की उम्मीद
अनुतिन ने उम्मीद जताई है कि थाईलैंड का भांग उद्योग कृषि को बढ़ावा देकर अरबों डॉलर की आय अर्जित करेगा. उन्होंने कहा कि, “हम उम्मीद करते हैं कि उद्योग की वैल्यू आसानी से $2 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगी.” उन्होंने देश भर के घरों में 1 मिलियन भांग के पौधों को फ्री में बांटने के लिए कृषि मंत्रालय के साथ सहयोग करने जैसे हालिया प्रोत्साहनों पर भी जोर दिया.

Share:

ये 5 गलतियां हमेशा के लिए कर सकती हैं कंगाल! गरुण पुराण में बताई गई है वजह

Fri Jun 10 , 2022
डेस्क: गरुड़ पुराण को महापुराण का दर्जा दिया गया है. इसमें जीवन-मृत्‍यु के अलावा सुखद-सफल जीवन पाने के तरीके भी बताए गए हैं. साथ ही कुछ कामों से बचने के लिए कहा गया है. ये काम या गलत आदतें व्‍यक्ति का जीवन बर्बाद कर देती हैं. इनसे समय रहते दूरी बना लें वरना बड़ा खामियाजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved