नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco के नए फोन Poco X4 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख लीक हो गई है। Poco X4 Pro 5G इसी साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि Poco X4 Pro 5G का भारतीय वेरियंट 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है।
Poco इंडिया ने भी Poco X4 Pro 5G का टीजर जारी किया है जिसमें X लिखा है जिसे लॉन्चिंग तारीख माना जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने कंफर्म किया है कि फोन की लॉन्चिंग 10 अप्रैल को ही होगी, हालांकि पोको इंडिया ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Poco X4 Pro 5G ग्लोबल वेरियंट की कीमत
Poco X4 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,300 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 349 यूरो यानी करीब 29,500 रुपये है। फोन को लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।
Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट का कैमरा
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Poco X4 Pro 5G के ग्लोबल वेरियंट की बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और एक IR ब्लास्टर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 205 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved