मुंबई। मारुति एंट्री लेवल की Alto आप 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं जिसका इंजन 796 सीसी का है, जो 47 एचपी की पावर और 69 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग भी है। यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। इस कार में स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी जरूरी चीजें भी शामिल है।
रेनॉ की Kwid STD 0।8 भी 3 लाख रुपये की रेंज में आ रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2 लाख 99 हजार 800 रुपये है। इस कार के बेस मॉडल में एयर बैग, रिवर्स पार्किंग, सेंसर सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलेगा। Datsun की REDI-GO 3 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं, जिसमें 0।8 लीटर वाला इंजन 54 ps की पावर और 1 लीटर वाला इंजन 68 ps की पावर जनरेट करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved