नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी की टेक कंपनी Realme जल्द ही मार्केट में अपना नया 5G स्मार्टफोन उतारने वाली है। अब कपनी ने अपने नए Realme V20 5G को चीन में चोरी-छिपे लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन को कथित तौर पर ऑफलाइन बाजारों के लिए टारगेट किया गया है, जिसके कारण यह ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. मई में, RMX3610 मॉडल नंबर वाला एक Realme फोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स जैसे 3C और TENAA पर देखा गया था. उस समय,यह अनुमान लगाया गया था कि यह Realme V21 5G हो सकता है. हालांकि, यह अब Realme V20 5G नाम के साथ चीन में ऑफ़लाइन बाजार में आ गया है. आइए जानते हैं Realme V20 5G की कीमत और फीचर्स…
Realme V20 5G फोन की कीमत (Price)
V-सीरीज के Realme फोन चीन के बाहर नहीं बेचे जाते हैं. वी-सीरीज का कोई फोन ग्लोबली लॉन्च होता है तो यह रीब्रांड वर्जन होता है. जहां तक कीमत का सवाल है, V20 5G की कीमत 999 युआन (11,644 रुपये) है. यह दो रंगों में आता है, जैसे स्टार ब्लू और इंक क्लाउड ब्लैक.
मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट Realme V20 5G के हुड के नीचे मौजूद है. यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. यह स्पष्ट नहीं है कि V20 Android 12 OS पर चलता है या पुराने Android 11 OS पर चलता है. डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है.
Realme V20 5G की बैटरी खासियत
Realme V20 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है. डिवाइस की मोटाई 8.1mm है और इसका वजन लगभग 184 ग्राम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved